REWA : डीपीसी देवकरण मिश्रा ने MIS पद पर भर्ती के लिए ली 50 हज़ार की रिश्वत, पीड़ित ने कलेक्टर से लगाई गुहार

 
CBB

पीड़ित ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर शपथ पत्र एवं DPC से लेंनदेन के बातचीत का ऑडियो भी सौंपा
पूर्व में भी रिश्वत का आडियो हुआ था वायरल, तब बीआरसी रीवा पर गिरी थी गाज

ऋतुराज द्विवेदी,रीवा। जनपद शिक्षा केंद्र त्योथर में आउटसोर्स से MIS के पद पर नियुक्ति हेतु जिला परियोजना समन्वयक (डीपीसी) देवकरण मिश्र ने ग्राम सोहावल तहसील जवा निवासी चंद्रलोक मिश्रा से 50,000/- रुपए बतौर रिश्वत अपने घर में ली।

आचार संहिता का बहाना लगाकर तीन माह तक किया टालमटोल
रिश्वत लेने के बाद जब काफी दिनों तक पीड़ित की नियुक्ति नहीं हुई तो उसने अपने पैसे वापस मांगे तो डीपीसी ने कहा कि अभी आचार संहिता लग गई है आचार संहिता समाप्त होते ही आपकी नियुक्ति हो जाएगी। जो कि आज दिनांक तक नहीं हो पाई। पीड़ित ने जब अपने पैसे की मांग की तो उल्टा उसे गाली गलौज और धमकी मिलने लगी।

मऊगंज विधायक से लगाई गुहार, विधायक ने कलेक्टर को सोपा ऑडियो सहित शिकायती आवेदन
पीड़ित ने जब समझा कि उसके साथ धोखाधड़ी की गई और नियुक्ति भी नहीं मिली पैसे भी चले गए तो उसने मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल के समक्ष गुहार लगाई और न्याय की मांग की। मामले पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने संबंधित से शिकायती आवेदन एवं शपथ पत्र मय ऑडियो सहित जिला कलेक्टर प्रतिभा पाल को सौंपा है । अब देखना है कि इस मामले पर क्या कार्रवाई की जाती है या पूर्व की भांति डीपीसी को अभयदान दे दिया जाता है।

Related Topics

Latest News