REWA : सगरा गांव में पुस्तैनी विवाद को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई को मारी गोली, मामला दर्ज

 
VNN

Rewa Crime : जिले के सगरा गांव (मैर टोला) में एक बड़े भाई ने छोटे भाई को गोली मार दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा- बड़े भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि भाई फौज से रिटायर्ड होकर गांव में रह रहे थे। कुछ दिनों बाद जमीन के पुस्तैनी विवाद को लेकर गाली-गलौज करने लगे।

बंदूक की नोंक पर जान से खत्म कर देने की धमकी देता था
जब भी छोटा भाई विरोध करता, तब बड़ा भाई बंदूक की नोंक रखकर जान से खत्म कर देने की धमकी देता था। इसकी शिकायत भी पुलिस के पास की। कार्रवाई भी हुई, लेकिन एक बार फिर विवाद हो गया। गत 24 जुलाई की दोपहर 3 बजे दोनों पक्ष जमीन के हक को लेकर आमने-सामने आ गए थे। आक्रोशित होकर बड़ा भाई रायफल लेकर दौड़ा। उसने छोटे भाई और बहू पर चार फायर झोंक दिए। भागते समय बहू गिर गई। उसके शरीर में गंभीर चोट आई है। सूचना के बाद पहुंची सगरा पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बहू पर भी लाइसेंसी बंदूक से चार फायर किया
पुलिस के मुताबिक त्रिविक्रम द्विवेदी पुत्र स्व. चन्द्रशेखर 59 वर्ष निवासी सगरा (मैर टोला) ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से चार फायर किए। फायरिंग की घटना में छोटा भाई यशोदानंद द्विवेदी पुत्र स्व. चन्द्रशेखर 56 वर्ष और उसकी पत्नी चंपा देवी 52 वर्ष बाल-बाल बची है, पर भागते समय चोटिल हो गई। घटना के बाद सगरा पुलिस को सूचना दी गई। चंपा देवी की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण कायम कर बंदूक जब्त की है। इसके बाद मंगलवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। गांव वालों का कहना कि फौज से रिटायर्ड हाेने के बाद दोनों भाई गांव में रहते थे, लेकिन कुछ दिनों बाद विवाद करने लगे थे।

Related Topics

Latest News