Rewa Election Voting 2023 Update : 8 विधानसभा सीटों पर 28.6% मतदान दर्ज, राजेंद्र शुक्ल ने परिवार सहित किया मतदान : जानते हैं कहां कितनी वोटिंग...

 
GFFGHF

Rewa Election Voting 2023 Update : जिले में रीवा विधानसभा सीट पर अब तक सबसे कम 25.11% और मऊगंज सीट पर सबसे अधिक 29.47% मतदान दर्ज किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल तथा अन्य अधिकारियों द्वारा शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज रीवा में विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम से जिले में चल रही निर्वाचन प्रक्रिया की लगातार की जा रही मॉनिटरिंग।

जानते हैं कहां कितनी वोटिंग...

RFGFG

FCHH

                                                                                                       रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल ने अपने मताधिकार का उपयोग किया

देर रात मतदान केंद्र पर पहुंची पार्टियां

मतदान कराने के लिए देर रात पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों पर पहुंची, इस बार जिले की 8 विधानसभा सीटों के लिए मतदान सामग्री तथा इवीएम का वितरण इंजीनियरिंग कॉलेज से किया गया। इंजीनियरिंग कॉलेज में सामग्री वितरण के लिए विधानसभावार अलग-अलग काउंटर बनाए गए, जहां से इवीएम व अन्य सामग्री लेकर पार्टियों ने अपने अपने मतदान केंद्र के लिए प्रस्थान किया। राजेंद्र शुक्ला ने सुबह 8 बजे मतदान करने पहुंचे।

सुरक्षा व्यवस्था बनाने पुलिस के साथ तैनात सेना के जवान

मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के लिए पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है, जो किसी भी उपद्रव से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। जिले में पुलिस विभाग ने जिला पुलिस बल, एसएएफ, पीटीएस, होमगार्ड सहित अन्य बलों को भी लगाया है। इसके अलावा बाहर से आईटीबीपी व सीआरपी की कंपनियां आई है जिनको संवेदनशील मतदान केन्द्रों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिले में 145 सेक्टर मोबाइल बनाई गई है जो पूरे इलाके में भ्रमण कर शांति व्यवस्था बनायेगी। इसके अलावा पुलिस विभाग ने रिजर्व बल की भी व्यवस्था की है जो विशेष परिस्थितियों में मौके पर जाकर स्थिति को नियंत्रित करने में सक्षम है। पूरे जिले में पांच हजार से अधिक का बल अलग-अलग स्तरों की सुरक्षा में तैनात किया गया है। और खुद अधिकारी भी पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर पोलिंग बूथों में शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करवाएंगे।

GHGH

शहर में 18 सेक्टर, 17 मोबाइल पार्टियां करेंगी भ्रमण
शहर में पुलिस विभाग ने 18 सेक्टर बनाए है जिनके लिए 17 विशेष मोबाइल पार्टियों का गठन किया गया है। इसमें एक मोबाइल पार्टी के अधीनस्थ 15 मतदान केन्द्र हैं और उन सभी केन्द्रों में व्यवस्था की जिम्मेदारी मोबाइल पार्टी की है। मतदान केन्द्रों के पूरे क्षेत्र का मोबाइल पार्टियां भ्रमण करेगी और मतदाताओं को लुभाने जैसी गतिविधियों पर नजर रखेंगे।

जिले की सभी बॉर्डर सील
मतदान के लिए जिले के सभी बार्डर सील कर दिए गए हैं। इसके अलावा किसी भी प्रकार की राजनीतिक गतिविधियों पर भी रोक लगा दी गई है। जिले में प्रवेश के लिए अर्न्तराज्जीय व अर्न्तजिला चेक पोस्ट बनाए गए है जिनमें नियमित तरीके से चेकिंग की जा रही है। मतदान के दौरान जो भी बाहर से जिले में प्रवेश करेगा उसकी अच्छी तरह चेकिंग के बाद ही प्रवेश दिया जायेगा।

Related Topics

Latest News