Rewa Election Voting 2023 Update : रीवा में अब तक 56.15% मतदान : जानिए कहां कितनी वोटिंग

 
XCVCVB

Rewa Election Voting 2023 Update : रीवा जिले में मतदान के प्रति लोगों में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह 7 बजे से शुरू हुए मतदान के परसेंट में धीरे धीरे इजाफा देखने को मिल रहा है। ऐसे में रीवा जिले की सभी 8 विधानसभा सीटों पर मतदाता काफी उत्साह के साथ मतदान करने पहुंच रहे हैं।

\P[]

जिले में अब तक 55.42% मतदान दर्ज किया जा चुका है। जिले में मनगंवां विधानसभा सीट पर सबसे कम 52.12% तो वहीं सेमरिया विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा 58.95% मतदान हो चुका है। मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा।

GHH

सबसे कम 54.30% वोटिंग देवतालाब विधानसभा में जबकि सबसे अधिक 58.95% मतदान सेमरिया में हुआ है। मतदान को लेकर जिले भर में उत्साह देखा जा रहा है, खासकर कि महिलाओं में जिले की आठ मेन से साथ विधानसभा में महिला वोटरों की संख्या पुरुष के मुक़ाबले काफी अधिक रही है।सिर्फ रीवा विधानसभा में महिलाओं की वोटिंग दर पुरुषों से कम दर्ज की गई है।

 

Related Topics

Latest News