REWA : फर्जी पत्रकार चढ़ा पुलिस के हत्थे, पत्रकारिता की आड़ में जबरन वसूली करने का आरोप
Aug 24, 2023, 18:21 IST

रीवा। पत्रकारिता की आड़ में जबरन वसूली के आरोप में सिविल लाइन पुलिस द्वारा एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वसूली करने वाला युवक सत्येंद्र शर्मा के पास से तीन अलग-अलग न्यूज़ चैनलों की आईडी मिली है। किंतु जब युवक से उस संस्थाओं से जुड़े हुए परिचय पत्र की मांग की गई तो युवक गोलमोल जवाब देने लगा। जिसे पकड़कर सिविल लाइन थाने लाया गया, पकड़े गए युवक से पूछताछ जारी है जांच के बाद ही इस बात का खुलासा हो पाएगा कि पुलिस के हत्थे चढ़ा युवा वाकई पत्रकार है या फर्जी तरीके से कार्य कर रहा है।
इस संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि...
रीवा शहर में पकड़ा गया फर्जी पत्रकार, पत्रकारिता की आड़ में जबरन वसूली करने का आरोप। @IG_Rewa @RewaCollector @rewacommissione @SP_Rewa @ProjsRewa pic.twitter.com/xX2uJpzTZK
— Rewa News Media (@rewanewsmedia) August 24, 2023