REWA : एशियन कंपनी के नाम से नकली पेंट बेचने वाले तीन दुकान संचालक के खिलाफ FIR दर्ज, दिल्ली से आई टीम ने पुलिस के साथ मिलकर मारा छापा
Rewa Raid : रीवा में नकली पेंट बेचने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई। एशियन कंपनी के नाम से बेचा जा रहा था नकली पेंट। दिल्ली से आए अधिकारियों ने पुलिस के साथ मिलकर तीन दुकानों पर मारा छापा । भारी मात्रा में बरामद हुआ नकली पेंट । तीन दुकान संचालकों पर दर्ज हुई एफआईआर।
केपी हार्डवेयर बीड़ा बनकुइया, संदीप ऑटोमोबाइल ढेकहा, गौरव हार्डवेयर पुरानी सब्जी मंडी रीवा में कार्यवाही की गई।
गौरव हार्डवेयर में भारी मात्रा में डुप्लीकेट एशियन पेंट का जखीरा बरामद हुआ। सब्जी मंडी के अंदर स्थित गौरव हार्डवेयर 95% समान डुप्लीकेट ही सप्लाई करता है। 197 नकली पेंट की बाल्टिया गौरव हार्डवेयर से बरामद हुई है।
संदीप ऑटोमोबाइल ढेकहा के यहां कहां से 7 नग डुप्लीकेट पेट की बाल्टी बरामद हुई।
वहीं केपी हार्डवेयर के यहां से 14 नग एशियन पेंट की डुप्लीकेट भरी बाल्टी बरामद हुई। सिविल लाइन और सिटी कोतवाली थाने में इन सभी दुकान संचालकों के खिलाफ कॉपीराइट अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध हुआ।
दिल्ली से मनोज कुमार सिंह पिता लाल बहादुर सिंह ने मामला पंजीबद्ध करवाया है।