REWA के जुआरियों में हड़कंप : जुएं फड़ के अड्डे पर पुलिस की छापामार दबिश : ये जुआड़ी हुए गिरफ्तार
ऋतुराज द्विवेदी,रीवा। रीवा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में संचालित जुएं के अड्डे पर पुलिस ने कार्यवाही की है। जहां पुलिस ने दबिश देकर जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार गुढ़ चौराहे के पास बीते कुछ समय से शिवचरण उर्फ काली के द्वारा अवैध जुएं का अड्डा संचालित किया जा रहा था। पूरी कार्यवाही के दौरान 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है। CSP नवीन तिवारी के नेतृत्व में सिटी कोतवाली थाना पुलिस और सिविल लाइन थाना पुलिस ने ये संयुक्त कार्यवाही की है।
भारी संख्या में ताश पत्तों के साथ 19050/- रुपये नगदी बरामद
पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक रूपलाल उईके के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस की 02 टीम के साथ मुख़बिर की सूचना पर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र नया तालाब में झोपड़ी में चल रही जुआँ के फड़ में दबिश देकर ताश पत्तो से रुपये पैसों की हारजीत की बाज़ी लगाकर जुआँ खेल रहे 09 जुआड़ियों/आरोपियों को मौके से किया गिरफ्तार किया जहा मौके से 01 आरोपी फरार हो गया बाकी सभी आरोपी को थाना सिटी कोतवाली रीवा में धारा 3/4 जुआ एक्ट का अपराध कायम किया जाकर आरोपियों के कब्जे से तास के पत्ते व कुल 19050 रुपए नगदी रकम जप्त किया जाकर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार जुआड़ी :-
1.अब्दुल सलाम अंसारी पिता अब्दुल बफाती अंसारी निवासी चिकान टोला
2.अरुण शुक्ला पिता नरेंद्र शुक्ला निवासी भुंडहा
3.सुभाष गुप्ता पिता नर्मदा गुप्ता निवासी बिछिया
4.लवकुश रजक पिता जमुना रजक निवासी गडरिया
5.अजय सिंह पिता अशोक सिंह निवासी निपनिया
6.अभिषेक बसल पिता लालू बंसल निवासी गुढ़ चौराहा रीवा
7.अनिल लोनिया पिता शिवकुमार सोधिया निवासी गडरिया
8.एकलक खान पिता इस्तियाक खान एवम
9.पन्ना लाल केवट मलखान केवट
10.मौके से फरार आरोपी शिवचरण बंसल जिसकी पता तलाश की जा रही है
बरामद सम्पत्ति : नगदी 19050/-रुपये व ताश के 52 पत्ते
महत्वपूर्ण भूमिका : निरीक्षक रूपलाल उईके प्रधान आरक्षक बलराम पासी, आशीष सिंह एवं अन्य कोतवाली पुलिस टीम