REWA : गोविंदगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, दीवार खोदकर निकाली 1000 शीशी नशीली कफ सिरप, तस्कर के खिलाफ 25 प्रकरण दर्ज

रीवा जिले की गोविंदगढ़ पुलिस ने 1.40 लाख रुपए की 1000 शीशी नशीली कफ सिरप जब्त कर ली है। पुलिस का कहना है कि शातिर आरोपी घर के अंदर नशीला पदार्थ छिपा रखा था। वह वर्षों से चोरी छिपे कोरेक्स बेच रहा था। कई दिनों से मुखबिर तस्करी के संबंध में सूचना दे रहे थे। पुलिस ने तस्दीक कराई तो नशे के तस्कर का रिकॉर्ड पुराना निकला है। ऐसे में रविवार की शाम टीम ने दबिश दी।
आरोपी के घर की तलाशी ली। पर कुछ खास नहीं मिला। इसके बादद मवेशियों वाले कमरे में एक टंकी नुमा गड्ढा दिखा। दीवार खोदने पर कई बोरी व कार्टून मिले। वहां भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप मिली। काउंटिंग करने पर एक हजार शीशी कोरेक्स निकली। ऐसे में गोविंदगढ़ थाने में अपराध क्रमांक 234/23 आईपीसी की धारा 8/21,22 NDPS, 5/13 औषधि अधिनियम के तहत FIR दर्ज की है।
गोविंदगढ़ थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि आरोपी राकेश सिंह पुत्र जय मंगल सिंह निवासी बांसा पतेरियान टोला को घर के अंदर से कोरेक्स बेचते हुए पकड़ा है। वह सड़क से लगी एक कच्ची दुकान में कफ सिरप रखे हुए था। दबिश देकर आरोपी के कब्जे से 1000 शीशी नशीली कफ सिरप बरामद की है। आरोपी के खिलाफ 25 अपराध पहले से दर्ज है। ये 26वीं एफआईआर है।