REWA : बारिश के साथ शहर में पड़े ओले, गेहूं एवं चने की फसल पर पड़ेगा विपरीत असर
रीवा। आज शाम लगभग 5:30 बजे के बाद शहर के आसमान में बादलों ने अपना डेरा जमाया और अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। हालांकि शहर के अलग-अलग इलाकों में ओले गिरने की जानकारी सामने आई है। कुछ इलाकों में शुरुआती बारिश के साथ ही ओले गिरे जबकि आधे शहर में लगभग 15 मिनट की तेज बारिश के बाद अचानक चने के आकार के ओले आसमान से गिरना शुरू हुए और देखते ही देखते शहर की सड़के ओलों से पट गई।
रीवा में तेज बारिश के साथ गिरे जमकर गिरे ओले,देखे वीडियो #rain #raininrewa #rainbowmoth #rainbow pic.twitter.com/eD1hZ20lfT
— Rewa News Media (@rewanewsmedia) March 3, 2024
हालांकि तेज बारिश के साथ ओले पानी के साथ बह गए हालांकि इसके बाद भी बारिश का दौर जारी रहा खबर लिखी जाने तक झमाझम बारिश का दौर जारी रहा। जानकारों की माने तो ओले बारी की घटना से गेहूं एवं चने की फसल के साथ-साथ आम की फसल को भी भारी नुकसान होगा।