REWA : हनुमना पुलिस ने नशे के तस्करों के खिलाफ की बड़ी कार्यवाही : 2.44 लाख रुपए की 1439 शीशी कोरेक्स जब्त, 3 तस्कर गिरफ्तार

 
bvbf

रीवा जिले की हनुमना पुलिस ने नशे के तस्करों के खिलाफ कार्रवाई बड़ी कार्रवाई की है। बताया गया कि उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की ओर से लग्जरी कार में लोड होकर खेप आ रही थी। इसी बीच मुखबिर ने पुलिस को खबर दी। तुरंत टीम बनाकर नेशनल हाईवे 135 में घेराबंदी की। तभी संदिग्ध कार आती दिखी।

तो पुलिस ने रुकने का इशारा किया। तब तस्कर भागने की कोशिश किए। पर हाईवे के दोनों ओर छिपी पुलिस टीम ने खदेड़कर पकड़ लिया। पुलिस ने कार की तलाशी में 2.44 लाख रुपए की 1439 शीशी नशीली कफ सिरप बरामद की है। वहीं कार से 3 नशे के तस्कर निकले है। पुलिस ने तीनों तस्करों को पकड़कर थाने लगाया है।

ये है मामला
हनुमना थाना उपनिरीक्षक चेतन मर्सकोले ने बताया गया कि 5 अगस्त को सूचना आई। कहा कि एक सफेद रंग की कार क्रमांक MH 02 AY5839 से अवैध नशीली कफ सिरप की खेप आ रही है। समय रहते नहीं पकड़ा गया तो आगे निकल जाएगा। कार हनुमना-बरकुड़ा बॉर्डर सीमा में प्रवेश कर चुकी है। पुलिस ने तुरंत टीम बनाकर घेराबंदी कर कार को पकड़ लिया है। कार की तलाशी में 1439 शीशी अवैध नशीली कप सिरप मिली है।

इन तस्करों को पकड़ा
पुलिस की मानें तो अमन खान पुत्र मुख्तार खान 19 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 1 पहाड़ी बस्ती थाना हनुमना, सोनू गुप्ता पुत्र राजेंद्र प्रसाद गुप्ता 26 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 4 चक्रभाटी टोला थाना मऊगंज और इबरार खान पुत्र मुमताज खान 28 वर्ष निवासी घूरेहटा वार्ड क्रमांक 10 थाना मऊगंज को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों के खिलाफ अपराध क्रमांक 354/23 आईपीसी धारा 8,21,22 एनडीपीएस एक्ट 5/13 मध्य प्रदेश ड्रग कंट्रोल एक्ट कायम है।

Related Topics

Latest News