Rewa Holi Special Train : यात्रीगण कृपया ध्यान दें : अब 12 को रीवा से भोपाल के बीच दौड़ेगी होली स्पेशल ट्रेन, ये होगी टाइमिंग

 
HJHG

पमरे ने जारी की सूचना रात 9.10 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी

रीवा। होली त्योहार पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेल प्रशासन ने अतिरिक्त ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसमें रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रीवा के लिए त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इस संबंध में पश्चिम मध्य रेलवे ने विगत सप्ताह ही सूचना जारी कर दी थी, जिसके तहत गत 8 मार्च को होली स्पेशल ट्रेन ने अपना पहला फेरा लगाया। अब आगे प्रसारित जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 02186 होली स्पेशल ट्रेन 12 मार्च को भी रीवा से दोपहर 12.30 बजे प्रस्थान करेगी, जो 6.45 बजे बीना, 7.50 बजे विदिशा एवं रात 9.10 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02185 स्पेशल ट्रेन 12 मार्च को रानी कमलापति स्टेशन से रात 10.15 बजे प्रस्थान करेंगी और अगली सुबह 7.30 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी। इस गाड़ी में । वातानुकू‌लित प्रथम श्रेणी, 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 4 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 24 कोच रहेंगे। रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में सतना, मैहर, कटनी मुडयारा, दमोह, सागर, बोना और विदिशा स्टेशनों पर रुकेगी। अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए इस होली स्पेशल ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है।

वापसी के लिए भी चलेगी स्पेशल ट्रेन
होली त्योहार में रीवा आये लोगों को वापस भीपाल पहुँचाने के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलेगी। पमरे द्वारा त्तय कार्यक्रम के मुताबिक गाड़ी संख्या 01704 आगामी 16 मार्च को रीवा स्टेशन से शाम 6.45 बजे चलेगी, जो अगली सुबह साढ़े 4 बजे रानी कमलापति स्टेशन पर पहुंचेगी। इसी तरह, गाड़ी संख्या 01703 रानी कमलापति स्टेशन से 17 मार्च को सुबह सवा 6 बजे चलेगी, जो उसी दिन शाम 5.10 बजे रीवा स्टेशन आयेगी। इन दोनों स्पेशल ट्रेन में बुकिंग की सुविधा आरम्भ हो गई है।

Related Topics

Latest News