रीवा IG गौरव राजपूत का नवाचार : "जन चौपाल, IG आपके द्वार" कार्यक्रम की शुरुआत

 
RTT

ऋतुराज द्विवेदी,रीवा। रीवा जोन के आईजी गौरव राजपूत ने पुलिस और जनता के बीच बेहतर संवाद और समस्याओं के त्वरित निपटारे के लिए अनूठी पहल की है। "जन चौपाल, IG आपके द्वार" नामक इस कार्यक्रम का पहला आयोजन आज सतना जिले के मैहर तहसील के ग्राम पहाड़ी में किया गया।

इस नवाचार के तहत आईजी गौरव राजपूत खुद ग्रामीणों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनेंगे और संबंधित थानों व पुलिस अधिकारियों को मौके पर समाधान के निर्देश देंगे।

जन चौपाल में क्या रहा खास?

  • ग्रामीणों ने पुलिस के सामने खुलकर अपनी समस्याएं रखीं।

  • कई मामलों में आईजी ने मौके पर ही कार्रवाई के आदेश दिए।

  • पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी चौपाल में मौजूद रहे।

  • ग्रामीणों ने नवाचार की सराहना करते हुए कहा — "पहली बार कोई IG गांव में आकर खुद हमारी बात सुन रहा है।"

आईजी गौरव राजपूत का कहना

"जनता से सीधा संवाद और उनकी समस्या का त्वरित समाधान हमारी प्राथमिकता है। इसी सोच के साथ ‘जन चौपाल’ की शुरुआत की गई है। इससे पुलिसिंग में पारदर्शिता और जनविश्वास बढ़ेगा।"

रीवा रेंज में अब हर महीने होंगे ऐसे आयोजन

सूत्रों के मुताबिक, आने वाले दिनों में रीवा, सीधी, सतना, सिंगरौली और उमरिया जिलों में भी इसी तरह की जन चौपाल का आयोजन किया जाएगा।

Related Topics

Latest News