REWA : जन आशीर्वाद यात्रा का आज गुढ़ में समापन : UP के डिप्टी CM मौर्य एवं भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन होंगे शमिल
REWA NEWS : जन आशीर्वाद यात्रा का 9 सितंबर को रीवा जिले के गुढ़ से समापन हो जाएगा। ऐसे में यात्रा के अंतिम दिन उत्तरप्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, केन्द्रीय सरकार के इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और भोजपुरी सुपर स्टार एवं गोरखपुर सांसद रवि किशन दोपहर में आएंगे। तीनों गुढ़ में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि जन आशीर्वाद यात्रा 3 और 4 सितंबर को सतना जिला, 5 सितंबर की रात रीवा में प्रवेश व विश्राम, 6 सितंबर को रीवा जिले में भ्रमण, 7 सितंबर को जन्माष्टमी के चलते विश्राम, 8 को रीवा भ्रमण कर 9 सितंबर की शाम सीधी जिले में प्रवेश करेगी।
इन कार्यक्रमों में भाग लेंगे फग्गन
केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते शुक्रवार को सुबह 8.15 बजे मैहर से कार द्वारा प्रस्थान कर साढ़े नौ बजे रीवा पहुंचेंगे। 10 बजे से जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होकर जोगिनहाई, रायपुर कर्चुलियान, पटना, पहड़िया, सगरा, इटौरा और रीवा शहर के विभिन्न भागों का भ्रमण करेंगे। कुलस्ते जन आशीर्वाद यात्रा में दोपहर 12.30 बजे जन सभा को संबोधित करेंगे। जन आशीर्वाद यात्रा के बाद सीधी जिले के लिए प्रस्थान करेंगे। रात्रि के समय सीधी में विश्राम करेंगे।
UP के डिप्टी CM की रीवा और गुढ़ में सभा
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 9 सितंबर को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा आ रहे है। विशेष विमान से चलकर मौर्य 11 बजे सुबह सतना हवाई पट्टी आएंगे। इसके बाद हेलीक्राप्टर से रीवा एयरपोर्ट पहुंचेगे। साढ़े ग्यारह बजे रीवा राजभवन पहुंचकर 12 बजे से रीवा में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। वे रीवा के रोड शो और रथ सभा में शामिल होकर दोपहर साढ़े तीन बजे गुढ़ चले जाएंगे। वहां जनसभा को संबोधित कर गुढ़ हैलीपैड से सतना हवाई पट्टी उतरेंगे। इसके बाद लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
भोजपुरी सुपर स्टार गुढ़ वासियों को गुद गुदाएंगे
विधायक नागेंद्र सिंह ने बताया कि गुढ़ तहसील परिसर में जन आशीर्वाद यात्रा की मंच सभा 9 सितंबर की दोपहर तीन बजे आयोजित हो रही है। आम सभा में सम्मिलित होने के लिए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं गोरखपुर सांसद रवि किशन गुढ़ आ रहे है। यहां क्षेत्र की आम जनता को दोनों नेता संबोधित करेंगे। भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन गुद गुदाएंगे भी। ऐसे में क्षेत्र की आम जनता कार्यक्रम में शामिल हो। गुढ़ क्षेत्र के युवा आएं। यहीं से जन आशीर्वाद यात्रा सीधी जिला में प्रवेश करेगी।
पहले दिन की यात्रा
6 सितंबर को सेमरिया विधानसभा के अटरिया से जन आशीर्वाद का शुभारंभ हुआ। इसके बाद मढी, अंबा, रहट, सांव, खडडा, कपसा, हिनाैता, शाहपुर, बीड़ा, छिरहा, गोदहा मोड, अगुआ, चचाई से यात्रा सिरमौर विधानसभा में प्रवेश की। इसके बाद पड़री, सिरमौर, राजगढ़, क्योटी, कपुरी, चौरी गई। फिर मनगवां विधानसभा के खमरिया, लालगांव, सिसवा, भठवा, हिनौती यात्रा पहुंची। इसके बाद त्योंथर विधानसभा के डाढ काकर मोड, कटरा, कलवारी मोड जाएगी। फिर मनगवां विधानसभा के जोधपुर, कोट, महेवा, शंकरपुर रोड, अकौरी मोड और रामपुर जाएगी। इसके बाद देवतालाब विधानसभा के शाहपुर, तेंदुआ मोड, शिवराजपुर, नईगढ़ी में विश्राम।
दूसरे दिन की यात्रा
8 सितंबर को दूसरे दिन की यात्रा देवतालाब के बहुती से शुभारंभ होगा। इसके बाद करह यात्रा जाएगी। फिर मनगवां विस क्षेत्र के पहाड़ी, बराव मोड़, राजाधव, शाहपुर, हरदी बाजार, तेंदुआ, टटिहरा मोड़, चरैया, ढ़ावा तिवरियान मोड़, ढ़ावा गौतवान, अर्जुनपुर शुक्लान, हनुमना, हनुूमना मार्केट से (एनएच की ओर हाईवे) अटरिया मोड, दुबगवां मोड़, खटखरी, पटेहरा, बहुती, घोरहटा जेल मोड, घोरहटा तहसील के पास, मऊगंज कॉलेज होकर यात्रा देवतालाब विस क्षेत्र गई। इसके बाद पन्नी पथरिया, डगडाैआ, देवतालाब, इटहा कला, सुअरहा से यात्रा मनगवां विस क्षेत्र गई। फिर रघुनाथगंज, टिकुरी 37, चंदेह, मनगवां बाजार से यात्रा का समापन होगा।
तीसरे दिन की यात्रा
9 सितंबर को तीसरे दिन की यात्रा का गुढ़ विस के जोगिनहाई से शुरुआत होगी। इसके बाद रायपुर कर्चुलियान होकर पटना, पहड़िया, सगरा, इटौरा, विश्वविद्यालय बाईपास, निरालानगर, खुटेही, सिरमौर चौराहा वाया डाक ऑफिस, एनसीसी मैदान, पुराना बस स्टैंड, जय स्तंभ चौक, व्यंकट तिराहा, खन्ना चौराहा, स्टेच्यू चौराहा, प्रकाश चौराहा, अस्पताल चौक, धोबिया टंकी, गुढ़ चौक, पुलिस पेट्रोल पंप, चिरहुला, लोही से यात्रा गुढ़ विस क्षेत्र में प्रवेश करेगी। यहां से यात्रा रीठी, महसांव, भीटी, गेरूई, गुढ़ कस्बा, बदवार मोड पहुंचकर टनल के रास्ते सीधी जिल चली जाएगी।