REWA : दो नंबर के काम करने वालों को संरक्षण देता है कोतवाली थाने का आरक्षक

 
XVBB

बिना नंबर वाली नीली अपाचे बाइक में करता है सवारी

ऋतुराज द्विवेदी,रीवा। शहर के सिटी कोतवाली थाने में पदस्थ एक आरक्षक खुद को थाना प्रभारी से काम नहीं समझता। कोतवाली थाना क्षेत्र में जितने भी अवैध कार्य अपराधियों द्वारा किए जाते हैं चाहे वह सट्टा खिलाने का काम हो चाहे जुआ खिलाने का या शराब की  पैकारी एवं नशीली गोलियां एवं सिरप के साथ ही ब्राउन शुगर बेचने वालों को कोतवाली थाने के एक आरक्षक का पूरा पूरा संरक्षण प्राप्त है। इसलिए इस इलाके में दो नंबर का काम करने वाले लोग बेखौफ होकर अपनी गतिविधियों को अंजाम देते हैं।

अगर कभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के दबाव पर किसी अपराधी के यहां छापा डालने की बात आती है तो उक्त आरक्षक अपने चाहेते लोगों को पूर्व में ही इसकी सूचना दे देता है। ताजा मामला बीती रात हुए जुए की फड़ में नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस एवं सिविल लाइन पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई किंतु इसकी जानकारी उक्त आरक्षक द्वारा कुछ देर पहले ही जुआ पर संचालक काली को दे दी गई थी इसलिए इस छापेमारी अभियान में पुलिस के हाथ कुछ खास नहीं लगा।

Related Topics

Latest News