Rewa Kulgarhi Teonthar live : आज रीवा के त्योंथर में 2.55 बजे CM शिवराज का आगमन, कोलगढ़ी जीर्णोद्धार के बाद, कोल जनजातीय को करेंगे सम्बोधित

 
image

रीवा जिले के त्योंथर आज दोपहर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आगमन हो रहा है। मुख्यमंत्री दोपहर 1.20 बजे भोपाल से विशेष वायुयान द्वारा प्रस्थान कर 2 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 2.05 बजे हेलीकाप्टर से रवाना होकर 2.55 बजे त्योंथर हेलीपैड पहुंचेंगे। सीएम हेलीपैड से सीधे कोलगढ़ी के जीर्णोद्धार का शिलान्यास करेंगे।

कोलगढ़ी पहुंचने पर मुख्यमंत्री का परंपरागत कोल जनजातीय लोकनृत्य कोलदहका से स्वागत किया जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के समीप आयोजित कोल जनजातीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। समारोह में मुख्यमंत्री त्योंथर उद्वहन सिंचाई परियोजना का शिलान्यास करेंगे।

मंच से मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना से हितग्राहियों को भू अधिकार पत्रों का वितरण करेंगे। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री शाम 5 बजे हेलीकाप्टर से त्योंथर से रवाना होकर 5.50 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री खजुराहो से शाम 6 बजे वायुयान से प्रस्थान कर शाम 6.40 बजे भोपाल पहुंच जाएंगे।

3.24 करोड़ से जीणोद्धार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान त्योंथर में 3.24 करोड़ रूपये की लागत से कोलगढ़ी के जीणोद्धार का भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय के समीप आयोजित कोल जनजातीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

3881 हितग्राहियों को भू अधिकार पत्र मिलेगा
मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश वासस्थान रख दखलकार एक्ट 1980 के तहत कोल समुदाय के 3831 हितग्राहियों को भू अधिकार पत्र (पट्टे) प्रदान करेंगे। पूरे जिले में अब तक वासस्थान दखलकार एक्ट के तहत 12094 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है।

सबसे ज्यादा हनुमना को मिलेगा भू अधिकार पत्रक
मुख्यमंत्री आवासी भू अधिकार योजना से तहसील हनुमना में 900, सिरमौर में 715, त्योंथर 590, जवा के 389 सेमरिया के 387, मनगवां 334 गुढ़ में 157, नईगढ़ी में 137, मऊगंज में 137 रायपुर कर्चुलियान में 67 और हुजूर तहसील में 18 भूअधिकार पत्र वितरित होंगे ।

कोलगढ़ी कार्यक्रम के लिये पार्किंग व्यवस्था
CEO जिपं सौरभ सोनवणे ने बताया कि महिला बाल विकास विभाग कार्यालय के पास बस पार्किंग (बी-1) की जायेगी। एसडीओपी बंगला के पास बस पार्किंग (बी-2) पेट्रोल पंप के पास बस पार्किंग (बी-3) , की जायेगी। जेल रोड से कालेज रोड तक (सी-1), (सी-2), (सी-3), (सी-4), (सी-5), (सी-6) एवं (सी-7) में चार पहिया वाहन की पार्किंग की जायेगी।

Related Topics

Latest News