REWA : सावन का अंतिम सोमवार आज : मंदिरों में उमड़ा भक्तों का जन सैलाब, शहर में जगह-जगह हो रहा भंडारे का आयोजन हो गया

 
XDVD

रीवा। आज सावन का अंतिम सोमवार होने की वजह से शहर में स्थित मंदिरों में भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। जिसमे महिला-पुरुषों के साथ-साथ छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल रहे हैं। शहर के किला स्थित महामृत्युंजय भगवान के मंदिर एवं कोठी कंपाउंड स्थित मनोकामना मंदिर में सुबह 4:00 बजे से ही भक्तों जमावड़ा लगना शुरू हो गया। जिसकी वजह से इस मार्ग में यातायात भी प्रभावित रहा सुबह के समय कोई पुलिसकर्मी यातायात व्यवस्था को सुचारु करने के लिए उपलब्ध नहीं था जिसके कारण मंदिर के आसपास काफी आव्यवस्था का आलम रहा और भक्त घरगण परेशान होते रहे। इसके अलावा शहर के अन्य शिवालयों में भी भक्तों की आवा जाही लगी रही।

xcbb

जगह-जगह किया जा रहा भंडारे का आयोजन

सावन के अंतिम सोमवार के उपलक्ष में किला परिसर एवं कोठी कंपाउंड मंदिर के अलावा शहर के अन्य कई जगह में भक्तों द्वारा भंडारे का भी आयोजन किया गया है जहां सुबह से ही प्रसाद लेने के लिए आम जनों की अच्छी खासी भी देखी गई।

Related Topics

Latest News