REWA LIVE : विंध्य क्षेत्र को मिली नए Airport की सौगात, मुख्यमंत्री और उड्डयन मंत्री ने भूमिपूजन कर 32 विकास कार्यों का किया लोकार्पण

 
IMAGE

REWA LIVE Airport Inauguration Update : विंध्य क्षेत्र को आज नए एयरपोर्ट की सौगात मिल गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रीवा में बनने वाले इस एयरपोर्ट के निर्माण का भूमि पूजन किया। इसका निर्माण 239.95 करोड़ रुपए से होगा। मध्यप्रदेश का यह 6वां एयरपोर्ट होगा। अभी तक भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और खजुराहो में एयरपोर्ट हैं। रीवा पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कलाकारों के साथ डांडिया खेला।

IMAGE

समारोह में केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री ने 747 करोड़ 51 लाख रुपए के 32 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया। इनमें 15 विकास कार्यों (144 करोड़ 9 लाख) का लोकार्पण किया, जबकि 17 निर्माण कार्यों (603 करोड़ 42 लाख) का भूमि पूजन किया। मुख्य समारोह चोरहटा हवाई पट्टी में हुआ। इसके बाद सीएम महिला सम्मेलन के लिए रवाना हो गए।

image

रीवा को ये सौगातें मिलीं
  • 71 करोड़ रुपए की लागत से 2000 लीटर उत्पादन क्षमता का दुग्ध भवन
  • 1.0323 करोड़ रुपए से शासकी हाईस्कूल समान में अतिरिक्त कक्ष निर्माण
  • 65.6252 करोड़ रुपए से जल जीवन मिशन के तहत 156 योजनाएं
  • 4.3 करोड़ रुपए से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई वॉटरशेड
  • 65 खेत तालाब, 8 अमृत सरोवर निर्माण कार्य का लोकार्पण
  • रीवा-बीड़ा-सेमरिया मार्ग के 28/10 किमी टमस नदी में पुल
  • रीवा बकिया सेमरिया मार्ग के 26/4 किमी में निर्मित टमस नदी पर पुल के निर्माण कार्य का लोकार्पण हुआ।

image

5 सीएम राइज स्कूल का लोकार्पण

  • 48.1 करोड़ रुपए से पीके सीएम राइज स्कूल
  • 38.1 करोड़ रुपए से सिरमौर सीएम राइज स्कूल
  • 38 करोड़ रुपए से रायपुर कर्चुलियान सीएम राइज स्कूल
  • 35.7 करोड़ रुपए से डभौरा सीएम राइज स्कूल
  • 40.7 करोड़ से मनगवां सीएम राइज स्कूल

रीवा में बनेगा एसडीएम भवन

  • 11.07 करोड़ रुपए से रीवा में बनने वाले संयुक्त अनुविभागीय राजस्व कार्यालय भवन
  • 7.96 करोड़ से हनुमना के तहसील भवन
  • पुर्नघत्वीकरण योजना के तहत 65 करोड़ रुपए से सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए आवास
  • हाउसिंग बोर्ड द्वारा शहर में पुर्नघनत्वीकरण योजना के तहत 94.833 करोड़ रुपए के विभिन्न निर्माण कार्य
  • 29.61 करोड़ रुपए से विश्वविद्यालय और बोदाबाग रोड में सिरमौर चौराहा में निर्मित फ्लाईओवर पुल के तृतीय लेग का निर्माण
  • 1.31 करोड़ रुपए से एसडीएम भवन सिरमौर और 1.24 करोड़ से उप तहसील भवन डभौरा
  • 0.76 करोड़ रुपए से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई वॉटरशेड अंतर्गत मऊगंज और हनुमना में बनने वाले दो कस्टम हायरिंग सेंटर निर्माण कार्यों का भूमिपूजन।

ये जनप्रतिनिधि भी शामिल

कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह, सांसद जनार्दन मिश्र, राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल शामिल होने पहुंचे। महिला सम्मेलन में रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला, गुढ़ विधायक नागेंद्र सिंह, सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह, मउगंज विधायक प्रदीप पटेल, मनगवां विधायक पंचूलाल प्रजापति, त्योंथर विधायक श्यामलाल द्विवेदी, सेम​रिया विधायक केपी त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल, महापौर अजय मिश्र, नगर निगम स्पीकर व्यंकटेश पाण्डेय शामिल होंगे।

image

मुख्यमंत्री का कार्यक्रम

CM शिवराज सिंह चौहान 15 फरवरी को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा आए हैं। CM वायुयान से सुबह 11.40 बजे जबलपुर डुमना एयरपोर्ट पहुंचे। दोपहर 12 बजे जबलपुर से हेलिकॉप्टर के जरिए दोपहर 12.50 बजे रीवा पहुंचे। दोपहर 3.20 बजे सीएम हेलिकॉप्टर से जबलपुर जाएंगे। वे शाम 4.10 बजे जबलपुर एयरपोर्ट पहुंचकर वायुयान से भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे।

IMAGE

सिंधिया का कार्यक्रम

केंद्रीय नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को जबलपुर से हेलिकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12.50 बजे रीवा हवाई पट्टी पहुंचे। 2.30 बजे कार द्वारा हवाई पट्टी से रवाना होकर दोपहर 2.42 बजे पिपरा पहुंचेंगे। यहां श्रीमंत माधवराव सिंधिया वृद्धाश्रम का भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद दोपहर 3.45 बजे इटौरा में नवीन क्रिकेट स्टेडियम का लोकार्पण कर शाम 4.45 बजे कार द्वारा प्रयागराज रवाना हो जाएंगे।

Related Topics

Latest News