REWA : लोही ओवरब्रिज का मामला : अवैध हथियारों सहित धराये गए तीन बदमाश, लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे आरोपी

 
vcv

रीवा। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा ग्राम लोही में स्थित ओवर ब्रिज के नीचे दबिश देकर आरोपियों की घेराबंदी कर तीन युवकों को दबोचा जिनके पास से रिवाल्वर सहित धारदार कई हथियार बरामद हुए।  पुलिस के अनुसार आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक रात के अंधेरे का फायदा उठाकर हथियारों की धौंस दिखाकर ट्रक चालकों को लूट लिया करते थे।

यह भी पढ़े : आयुर्वेद छात्रों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, बोले- सभी छात्रों को सीपीआई से लिंक किया जाए

पुलिस द्वारा पकड़े गए मुख्य आरोपियों में बदमाशों की पहचान अजीत प्रताप सिंह पिता संजय सिंह 28 वर्ष निवासी पाण्डेयपुर थाना चौकाघाट जिला बनारस उप्र हाल मुकाम अकोला बस्ती रतहरा, गौरव त्रिपाठी पिता अनिल त्रिपाठी 19 वर्ष व अभ्यास सिंह गोड़ पिता महेन्द्र सिंह 19 वर्ष दोनों निवासी सीता थाना ब्यौहारी जिला शहडोल हाल मुकाम अकोला बस्ती रतहरा थाना सिटी कोतवाली के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस पूछताछ कर रही है।

Related Topics

Latest News