Rewa Lokayukta पुलिस की धमाकेदार कार्यवाही : यातायात थाना प्रभारी दिलीप तिवारी और आरक्षक अमित सिंह 10,500 रुपये कि रिश्वत लेते गिरफ्तार

 
IMAGE

ऋतुराज द्विवेदी,रीवा। रीवा लोकायुक्त पुलिस (lokayukt police) द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध धमाकेदार बड़ी कार्यवाई. रीवा यातायात थाना प्रभारी (सूबेदार) दिलीप तिवारी (dilip tiwari) को 10,500 रुपये कि रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस रीवा ने किया गिरफ्तार .

बता दें की रीवा लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ (Lokayukta SP Gopal Singh Dhakad) कि टीम ने अभी अभी रीवा यातायात थाना प्रभारी (सूबेदार) दिलीप तिवारी (Subedar, Dilip Tiwari) को 10,500/ रुपये कि रिश्वत लेते हुए ट्रैप कर लिया है. लोकायुक्त पुलिस ने यह धमाकेदार कार्यवाई अभी अभी सिविल लाइन थाने के पास मार्तण्ड़ स्कूल तिराहा पर की है, जिस कार्रवाई के दौरान एक पुलिस आरक्षक चालक अमित सिंह भी पकड़ा गया है.

इस तरह पहुंची शिकायत
शहर के आदर्श नगर बरा निवासी नवल किशोर रजक पुत्र गोमती प्रसाद ने मामले की शिकायत लोकायुक्त से की थी। पीडि़त ने बताया था कि 24 मार्च को वह बोलेरो पिकअप में कूलर लोड कर सीधी मझौली जा रहा था, ढेकहा तिराहे पर चेकिंग के नाम पर उसके वाहन को रोका गया, वाहन  छोडऩे के एवज में 15,000 रुपए की रिश्वत की मांग की गई। बातचीत के दौरान 10,500 रुपए में गाड़ी छोडऩे की बात तय हुई। इसके बाद मंगलवार को 10,500 रुपए की रिश्वत लेते हुए टै्रफिक थाना प्रभारी व आरक्षक चालक रंगे हाथ पकड़े गए।

फरियादी आवेदक नवल किशोर रजक /पिता गोमती प्रसाद रजक उम्र 35वर्ष , निवासी आदर्श नगर बरा रीवा जो कृषक है, दिलीप तिवारी (सूबेदार) थाना यातायात रीवा के विरुद्ध लोकायुक्त रीवा से शिकायत कि की वह दिनांक 24.3.2023 को बोलेरो पिकअप में कूलर लोड करके सीधी मझोली जा रहा था, ढेकहा तिराहे पर चेकिंग के नाम पर गाड़ी पकड़ ली गई, तथा गाड़ी को छोड़ने के एवज में सूबेदार दिलीप तिवारी द्वारा 15,000 रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी, बातचीत के दौरान 10,500 रुपए में गाड़ी छोड़ने की बात तय हुई, लोकायुक्त पुलिस ने आज जाल बिछाकर सूबेदार दिलीप तिवारी को 10,500 रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया है, साथ ही एक पुलिस आरक्षक (चालक) अमित सिंह को भी पकड़ लिया गया है.

12 सदस्यीय टीम रही शामिल

निरीक्षक जियाउल हक, DSP प्रवीण सिंह परिहार व 2 पांच साक्षी सहित 12  सदस्यीय टीम शामिल रही,गौरतलब हो कि काफी समय से रीवा यातायात पुलिस द्वारा अवैध  वसूली के मामले सामने आ रहे थे, लेकिन उस पर वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा कोई लगाम नहीं लगाया जा रहा था, आज लोकायुक्त पुलिस ने लगाम लगाने की ठानी, और यातायात थाना प्रभारी को ही रिस्वत लेते हुए दबोच लिया है, जिसके बाद पुलिस महकमे में अब दहशत मच गई है ।

Related Topics

Latest News