Rewa Medical College की छात्राओं से अस्पताल परिसर के भीतर भद्दे कमेंट, प्राइवेट एंबुलेंस के चालकों पर भड़के अधीक्षक : 15 दिनों के भीतर मांगा चरित्र प्रमाण पत्र

 
ZXVGV

रीवा में मेडिकल कॉलेज की छात्राओं से अस्पताल परिसर के भीतर भद्दे कमेंट पास करने का मामला सामने आया है। मामला तब सामने आया है जब कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर सुर्खियों का विषय बना हुआ है। मेडिकल कॉलेज की छात्राओं ने पूरे घटनाक्रम की सूचना अस्पताल के अधीक्षक को दी। जानकारी मिलने पर अधीक्षक राहुल मिश्रा आक्रोशित हो गए। तत्काल मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद अधीक्षक ने प्राइवेट एंबुलेंस के चालकों और आसपास बैठे रहने वाले असामाजिक तत्वों को चेतावनी दे डाली। जानकारी के मुताबिक मेडिकल की छात्राओं ने मेडिकल कॉलेज और संजय गांधी अस्पताल परिसर के भीतर भद्दे और अश्लील कमेंट पास करने की शिकायत अधीक्षक से की थी।

जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन अलर्ट मोड पर आ गया। जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों बंगाल में डॉक्टर के साथ रेप कांड के बाद पूरे देश में डॉक्टरों का गुस्सा देखने को मिल रहा है। जिसमें जगह-जगह डॉक्टरों द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जा रही है। इसी बीच रीवा के संजय गांधी अस्पताल के सामने प्राइवेट एंबुलेंस चालकों ने अपना अड्डा जमाया हुआ था। शिकायत मिलने के बाद संजय गांधी अस्पताल के अधीक्षक राहुल मिश्रा रात में ही निरीक्षण पर पहुंचे और देखा कि कई एंबुलेंस चालक संजय गांधी अस्पताल के बाहर गाड़ी खड़ी कर चले गए हैं। जिनको फटकार लगाते हुए सभी एंबुलेंस वहां से हटाने के सख्त निर्देश दिए।

पूरे मामले में अधीक्षक राहुल मिश्रा ने बताया कि प्राइवेट एंबुलेंस के चालक अस्पताल परिसर में डेरा डाले हुए थे। मुझे महिला डॉक्टर्स और मेडिकल कॉलेज की छात्राओं पर भद्दे कमेंट करने की शिकायत मिली। शिकायत के आधार पर प्राइवेट एंबुलेंस चालकों को तत्काल यहां से हटाया गया है। कोलकाता की तरह रीवा में अस्पताल परिसर के भीतर कोई घटना ना हो, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। सुरक्षा गार्ड और अन्य कर्मचारियों से 15 दिनों के भीतर चरित्र प्रमाण पत्र मांगा गया है।

Related Topics

Latest News