Rewa : एक्शन मोड में नगर निगम आयुक्त सौरभ सोनवणे, शहर में साफ़ सफाई न होने पर जताई नाराजगी, ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश

 
vbvb

Rewa News : रीवा में गुरुवार को नगर निगम आयुक्त सौरभ सोनवणे ने नया बस स्टैण्ड, मानस भवन,साई मंदिर समेत कई स्थानों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान नए बस स्टैंड की साफ-सफाई में खामियां पाई गई। कचरे का ढेर होने पर आयुक्त ने नाराजगी जताई। अधिकारियों को तत्काल निर्देश दिए कि ठेकेदारों को नोटिस जारी की जाए।

उन्होंने कहा कि नए बस स्टैंड में यात्री प्रतीक्षालय की व्यवस्था सही की जाए। बस स्टैंड के दोनों तरफ आरो पानी की व्यवस्था कराई जाए। बस स्टैण्ड के अंदर मनमानी तरीके से ठेले लगाकर अतिक्रमण पर आयुक्त ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान वार्ड 15 कैप्सूल रोड पर नाले खुले पाए गए। जिनकी वजह से कभी भी कोई दुर्घटना घट सकती है। इसलिए आयुक्त ने ओपन स्पॉट को चिन्हित करने को कहा।

मानस भवन के पास कचरे के बड़े ढेर पाए गए। कोठी कम्पाउण्ड क्षेत्र और साई मंदिर एरिया में शासकीय जमीन पर कब्जा पाया गया। जहां एक ही व्यक्ति कई दुकानें संचालित कर रहा था। साई मंदिर के आसपास स्थित सभी दुकानों की जांच कर एक विस्तृत सूची तैयार कर आयुक्त ने मांगी है। गंगा वाटिका पार्क में निरीक्षण के दौरान अवांछनीय गतिविधियां पाई गई। इसके साथ ही रख-रखाव में गंभीर अनियमितताएं भी मिली। इसलिए ठेकेदार को नोटिस जारी कर ठेका निरस्त करने और ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश दिए।

Related Topics

Latest News