REWA : सेमरिया से ही बनी थी मेरी पहचान, भरपूर आशीर्वाद मिला तो क्षेत्र के विकास को पूरा करने लगा दूंगा पूरी ताकत : अभय मिश्रा

 
FDGFGH

जनसंपर्क में आम जनों ने कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्रा को दी दिवाली की शुभकामनाएं, सैकड़ो की सदस्यता भी

रीवा। जिले की सिमरिया विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्रा ने स्पष्ट रूप से कहा है कि क्षेत्र के विकास का संकल्प लेकर निकला हूं और अगर आपका आशीर्वाद भरपूर मिला तो मैं इस संकल्प को पूरा करने के लिए पूरी ताकत लगा दूंगा। विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र के जनसंपर्क अभियान के दौरान जनमानस ने जहां कांग्रेस प्रत्याशी को दिवाली की बधाई दी वहीं अभय मिश्रा ने आम जनमानस को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दीपावली सेमरिया क्षेत्र सुख समृद्धि का एक नया संदेश लेकर आपके पास आ चुकी है। इस दीपावली के बाद क्षेत्र का अंधेरा छटने वाला है।

DFHGH

इन्होंने कहा कि मेरी पहचान सेमरिया क्षेत्र से ही बनी थी और अब आपके ऊपर है कि वह पहचान आगे भी बरकरार बनी रहे। इन्होंने कई जगह कहा कि जब मैं जनपद अध्यक्ष सिरमोर हुआ करता था तब भी मेरा दिलों दिमाग इस क्षेत्र पर ही था, 5 साल विधायक रहा जितना हो सका करने का प्रयास किया और लोग उसे कार्यकाल को याद करते हैं। इन्होंने भाजपा सरकार और वर्तमान विधायक पर चुटकी लेते हुए कहा कि यह 5 साल का भी कार्यकाल लोग भय,  आतंक और भ्रष्टाचार के लिए लोग कुछ दिनों तक तो याद करेंगे ही ? मैं विकास के संकल्प को लेकर तो आगे बढ़ ही  रहा हूं, वही मेरा अगला लक्ष्य भ्रष्टाचार को पूरी तरह से इस क्षेत्र से खत्म कर देना है। इन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस आ रही है इसलिए सेमरिया क्षेत्र को विकास में शामिल करने के लिए कांग्रेस का प्रतिनिधि होना जरूरी है और इसीलिए मैं आपसे आशीर्वाद मांग रहा हूं।

DFHGH

आज रविवार के दिन कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्रा का महिदल, सांव, बहुरिबांध , खैरहाई , बधरा, उमरिहा , सलैया , बघमरा,  गभुआनी , कटकी,  गंगहरा , बरा कोपरिहान , चौरा, सौनौरी , सपहा आदि में जनसंपर्क अभियान चला , जहां पर लोगों ने काफी संख्या में कांग्रेस की सदस्यता मिली , वहीं साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्रा को भरपूर समर्थन देने का अपना वायदा भी किया।

Related Topics

Latest News