REWA : नईगढ़ी पुलिस ने 163 लीटर अवैध शराब की जब्त, घर के अंदर से बेच रहा था नशीला पदार्थ

रीवा जिले की नईगढ़ी पुलिस ने 163 लीटर अवैध शराब जब्त कर ली है। पुलिस के मुताबिक मुखबिर से एक खबर आई। सूचनाकर्ता ने दावा किया कि घर के अंदर नशीला पदार्थ रखकर युवक बेच रहा है। ऐसे में पुलिस ने छापेमारी कर जखीरा बरामद किया है। फिलहाल नईगढ़ी पुलिस ने आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से शराब तस्कर को जेल भेज दिया गया है।
नईगढ़ी थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जगदीश सिंह ठाकुर ने बताया कि शराब तस्कर नरेन्द्र प्रसाद उर्फ भागीरथी साहू 53 वर्ष निवासी हिनौती को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ 15 जून की शाम क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर से सटीक सूचना आई थी। पूछताछ में मुखबिरों ने कहा कि हिनौता गांव के भागीरथी साहू के घर में बड़ी मात्रा शराब का स्टाक है। शातिर तस्कर घर से चोरी छिपे माल बेच रहा है।
ऐसे में नईगढ़ी थाना प्रभारी ने जानकारी एकत्र की। इसके बाद आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया।टीब बनाकर संबंधित गांव में दबिश दी गई। छापा मारी में आरोपी ने भागने की कोशिश की। फिर भी पुलिस ने भागीरथी के घर की तलाशी में 163 लीटर अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद की। अवैध शराब की जब्ती बनाकर थाने लाया गया है। पुलिस आरोपी से पूरे नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटा रही है।