रीवा NEET परीक्षा में जनेऊ उतरवाने का मामला गरमाया : हिंदू संगठनों ने जताया विरोध

 
cgg

ऋतुराज द्विवेदी,रीवा। रविवार को रीवा के टीआरएस कॉलेज परीक्षा केंद्र में नीट परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी का जनेऊ उतरवाने का मामला तूल पकड़ गया है। हिंदू संगठनों और छात्र की बहन ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा कर इसका विरोध जताया है।

विश्व हिंदू परिषद के जिला सह-संयोजक बालकृष्ण द्विवेदी ने पोस्ट कर कहा कि —

sdfgg

"यह सनातन परंपरा का घोर अपमान है। जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।"

छात्र की बहन ने भी वीडियो जारी कर परीक्षा केंद्र में भाई का जनेऊ उतरवाने पर नाराजगी जाहिर की और इसे सनातन संस्कृति का अपमान बताया।

क्या बोले कलेक्टर प्रतिभा पाल?

कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कहा —
"NEET एग्जाम के लिए जो भी रूल और रेगुलेशन निर्धारित हैं, उनका पालन कराया गया है।"

परीक्षा में सुरक्षा और नकल रोकने के लिए ऊंची हील, ब्रेसलेट, स्मार्ट वॉच, लंबी आस्तीन की शर्ट, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स सहित कई चीजों पर प्रतिबंध रहा।

रीवा में 13 परीक्षा केंद्रों पर NEET परीक्षा

रीवा में कुल 13 परीक्षा केंद्रों पर करीब 6500 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के साथ नियमों का सख्ती से पालन कराया गया।

परीक्षा में ये चीजें रहीं बैन

  • जूते, ऊंची हील

  • घड़ी, बेल्ट, बैग

  • मोबाइल, ब्लूटूथ

  • अपारदर्शी बोतल

  • लंबी आस्तीन, फैंसी पाकेट वाले कपड़े

Related Topics

Latest News