Rewa News : सर्राफा व्यापारी पर जानलेवा हमला करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, लगातार व्यापारी को कर रहे थे टारगेट : धारदार हथियार भी बरामद
रीवा में सर्राफा व्यापारी पर हमला करने आए दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि 13 मई को इन्हीं आरोपियों ने सर्राफा व्यापारी को टारगेट किया था। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के निपनिया पुल का है। जहां तीन की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी पर हमला करने की कोशिश की। सर्राफा व्यापारी का कहना है कि इन्हीं आरोपियों ने तीन महीने पहले भी उसके ऊपर जानलेवा हमला किया था। जिनकी पुलिस तलाश कर रही थी। अब दोबारा हमला करने के लिए बदमाश फिर कई दिनों से रैकी कर रहे थे।
मनीष सोनी ने बताया कि मैं खन्ना चौराहे के पास अन्नपूर्णा ज्वेलर्स नाम की दुकान चलाता हूं। इन्हीं आरोपियों ने मुझ पर 13 मई को हमला किया था। जिसकी एफआईआर मैंने थाने में दर्ज कराई थी। बुधवार को भी बदमाश रैकी कर रहे थे। शक हुआ तो मैंने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद आरोपी मौके से भाग निकले। लेकिन जैसे ही वे खन्ना चौराहे के पास पहुंचे। मैंने दोबारा पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया है। जबकि तीसरा आरोपी मौके से फरार हो गया है।
बताया गया कि पकड़े गए आरोपियों के पास से धारदार हथियार भी बरामद किए गए हैं। आरोपी सर्राफा व्यापारी पर लगातार हमला क्यों कर रहे थे, पुलिस इसकी जांच कर रही है। साथ ही पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
कोतवाली थाना प्रभारी जेपी पटेल ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले से मामला पंजीबद्ध है। दोनों आरोपियों के नाम शुभम बरगाही और विकास दुबे हैं। फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। संभवतः सभी रैकी कर व्यापारी पर हमला करने आए थे।