Rewa News : बाइक और हाइवा की टक्कर में 4 लोगों की मौत, ईद की नमाज अदाकर मोहनिया टनल घूमने गए थे, मां से कहा था- शाम तक लौट आऊंगा

रीवा में सोमवार को बाइक और हाइवा ट्रक की टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई। ईद की नमाज अदा करने के बाद ये लोग एक ही बाइक पर सवार होकर मोहनिया टनल घूमने गए थे। वहां से लौटते समय चौडियार मोड़ के पास हादसा हो गया।
टक्कर के बाद पल्सर बाइक के कई टुकड़े हो गए। हादसे में सत्यम साकेत, मोहम्मद जुम्मन, मोहम्मद अफ़रीद मंसूरी और मोहम्मद शादाब की मौत हो गई। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने गुढ़ पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हाईवा को जब्त कर लिया है।
मां से कहा था- शाम तक लौट आऊंगा मृतक मोहम्मद जुम्मन की मां शाहबानोने बताया कि मेरा बेटा ईद की नमाज अदा करने के बाद घर पर बैठा हुआ था। दोपहर में उसके कुछ दोस्त आए और उसे उसे साथ ले गए। जुम्मन ने मुझसे कहा कि आज त्योहार है इसलिए घूमने के लिए जा रहा हूं। शाम तक घर वापस लौट आऊंगा। लेकिन बेटा तो वापस आया नहीं, उसके मौत की खबर आई।
परिजन बोले- तेज रफ्तार से आ रहा था ट्रक मृतक मोहम्मद शादाब के परिजन मोहम्मद राशिद ने बताया कि हादसा ट्रक चालक की लापरवाही से हुआ है। ट्रक काफी रफ्तार में था। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को मौके पर ही खड़ा करके फरार हो गया। परिजन ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार करने की मांग की है।