Rewa News : सड़क किनारे पड़ी मिली 6 माह की बच्ची, असुरक्षित छोड़ने वाली कलयुगी मां की तलाश शुरू

 
ggh

रीवा में एक मां ने अपनी 6 माह की बच्ची को सड़क किनारे लावारिस हालत में छोड़ दिया। बुधवार सुबह स्थानीय ग्रामीणों की निगाह सड़क किनारे पड़ी बच्ची पर पड़ी। इसकी सूचना लोगों ने तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस बच्ची को अपने साथ ले आई। इसका ख्याल कुछ घंटों तक थाने में रखा गया। अस्पताल में बच्ची का मेडिकल चेकअप कराने के बाद उसे बाल निकेतन में रखा जाएगा।

पूरा मामला जवा थाना क्षेत्र के ग्राम कुशमेदा का है। पुलिस के मुताबिक ग्रामीणों ने देखा कि 6 माह की एक अज्ञात बच्ची सड़क किनारे पड़ी हुई है, जो भूख-प्यास से तड़प कर रो रही थी। ग्रामीणों ने तत्काल उसे गोद में उठाया और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस बच्ची को अपने साथ ले आई। जहां सुबह से पुलिसकर्मी बच्ची का ध्यान रख रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने बच्ची को इस तरह से असुरक्षित छोड़ने वाली कलयुगी मां की तलाश भी शुरू कर दी है।

एडिशनल एसपी विवेक लाल ने बताया कि जवा थाना अंतर्गत 6 माह की बच्ची सड़क किनारे पड़ी मिली। जिसे अस्पताल ले जाकर पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराया। बच्ची अभी पूरी तरह से स्वस्थ्य है। जिसे बाल निकेतन लाया जा रहा है। जहां बच्ची को पूरी देख-रेख में बाल निकेतन में रखा जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर मेडिकल सुविधा तत्काल उपलब्ध कराई जाएगी।

Related Topics

Latest News