Rewa News : कबाड़ी मोहल्ला में नशीली सिरप की सप्लाई करने वाला फरार आरोपी पकड़ाया, डेढ़ साल से पुलिस को दे रहा था चकमा
रीवा की चोरहटा पुलिस ने नशीली सिरप सप्लाई करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी डेढ़ साल से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नशीली कफ सिरप बेचने वाले आरोपी राहुल तिवारी(26) पिता चंद्र भूषण तिवारी को दबिश देकर गिरफ्तार किया है। जो मकरवट थाना सेमरिया का रहने वाला है।
बताया गया कि आरोपी सितंबर 2023 में अपने साथी प्रकाश शुक्ला के साथ कार से नशीली कफ सिरप शासकीय स्कूल के पास से लोड कर रीवा में कबाड़ी मोहल्ला में सप्लाई करने के लिए ले जा रहा था। तभी मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने प्रकाश शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया था। 10 पेटी नशीली सिरप बरामद की गई थी, लेकिन राहुल तिवारी भागने में सफल रहा। आरोपी लगभग डेढ़ साल से फरार चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर चोरहटा पुलिस ने आरोपी को ग्राम बैजनाथ से गिरफ्तार किया है।
एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि पुलिस को लंबे समय से आरोपी की तलाश थी। लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर लगातार फरार चर रहा था। थाना प्रभारी आशीष मिश्रा अपने मुखबिर तंत्र की सूचना के माध्यम से मौके पर पहुंचे। जहां से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिसे मंगलवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।