Rewa News : विटनरी डॉक्टर की हत्या के आरोपिगण न्यायालय से किए गए दोषमुक्त

 
gyhgh

रीवा । अभियोजन कहानी के अनुसार वर्ष 2016 में बिटनरी डॉक्टर की पढ़ाई कर रहे अनुराग चौकसे को आरोपिगण अभिषेक सोनी,विजय पटेल,राहुल रॉक,मार्तण्ड सिंह,शिवम् मिश्रा,पवन रजक,सौरव मासीह, राहुल मिश्रा,मोनू ने उसके किराए के मकान में रात्रि में घुसकर चाकू,रॉड,तलवार,लाठी से हमला कर गंभीर चोटे पहुँचायी जिसके कारण अनुराग की मृतुं हो गई.

मामले की रिपोर्ट पुलिस थाना अमहिया में अपराध क्रमांक 60/2016 में अपराध अन्तर्गत धारा 302.120B आईपीसी में दर्ज की गई. सभी आरोपियों को गिरफ़्तार कर रीवा के सत्र न्यायालय में प्रकरण को विचारण हेतु पेश किया गया. जिसका विचारण मामले को चिन्हित मान कर अपर सत्र न्यायाधीश रीवा श्री प्रवीण पटेल जी के न्यायालय द्वारा किया गया और विचारण उपरांत सभी आरोपिगण को हत्या के अपराध से दोषमुक्त घोषित किया गया .

आरोपिगण की ओर से पैरवी अधिवक्ता राजीव सिंह परिहार( शेरा सिंह),आदित्य प्रसाद अग्निहोत्री. सुरेश सिंह.धन्यजय सिंह.पवन दूबे ने की।

Related Topics

Latest News