Rewa News : कलेक्टर के निर्देश पर कार्यवाही; फर्जी हस्ताक्षर कर दस्तावेज तैयार करने के मामले में स्टेनो समेत दो पर FIR दर्ज

 
DFF

रीवा में फर्जी हस्ताक्षर बनाकर कूट रचित दस्तावेज तैयार करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। बताया गया कि कलेक्टर के निर्देश पर एडवोकेट विजय गुप्ता और तत्कालीन बाबू राजेश पांडेय के ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया है। पूरा मामला सिरमौर तहसील का है।

जानकारी के मुताबिक सिरमौर में नायब तहसीलदार के फर्जी हस्ताक्षर बनाने का मामला सामने आया था। जिसके बाद कलेक्टर के निर्देशन में नायब तहसीलदार मनोज शुक्ला के द्वारा की गई शिकायत के आधार पर थाना सिरमौर में एफआईआर दर्ज की गई है। पूरे मामले में एसडीओपी उमेश प्रजापति ने बताया कि फरियादी मनोज शुक्ला ने 6 मार्च को थाने पहुंचकर शिकायती आवेदन दिया था।

रीवा में नायब तहसीलदार तहसीलदार के पद पर पदस्थ मनोज शुक्ला की रिपोर्ट पर विजय गुप्ता निवासी बैकुण्ठपुर और तत्कालीन खण्ड लेखक राजेश कुमार पाण्डेय के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों पर धारा 204, 318, 319, 336, 340 भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। जहां अपराध दर्ज करने के बाद पूरे मामले को विवेचना में लिया गया है।

Related Topics

Latest News