Rewa News : सेमरिया से कांग्रेस विधायक को प्रशासन ने दिया जोरदार झटका, घरेलू कंपनी को थमाया 2 करोड़ 15 लाख रुपए की वसूली का नोटिस
ऋतुराज द्विवेदी,रीवा/भोपाल। जिले के सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा की घरेलू कंपनी मेसर्स उदित इंफ्रा वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड एवं प्रोजेक्ट मैनेजर एनएस परिहार पर उमरिया कलेक्ट्रेट खनिज शाखा में अवैध उत्खनन के प्रकरण पर बड़ी कार्रवाई हुई है। कलेक्टर उमरिया ने रीवा कलेक्टर को पत्र लिखकर उदित इंफ्रा वर्ल्ड प्रा.लि. और एनएस परिहार से दो अलग-अलग प्रकरणों में 2 करोड़ 15 लाख 43 हजार 300 रुपए की वसूली में सहयोग मांगा है।
इस संबंध में कलेक्टर रीवा ने हुजूर तहसीलदार को पत्र लिखकर वसूली की कार्रवाई करने को कहा है। बताया गया कि नौरोजाबाद तहसील के ग्राम मनेरी में मिट्टी के अवैध खनन के मामले में उदित इन्फ्रा और परिहार के विरुद्ध मिट्टी के अवैध खनन का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। साथ ही दोनों पर 46 लाख 68 हजार 300 रुपए की रिकव्हरी निकाली गई थी। इसके अलावा मानपुर तहसील के सेमरा गांव में अवैध खनन के मामले में उदित इन्फ्रा पर 1 करोड़ 68 लाख 75 हजार की रिकव्हरी निकाली गई थी।