Rewa News: बैंक से रुपए निकालकर शिक्षक ने डिग्गी में रखे, बदमाशों ने पार किया
Apr 17, 2023, 08:49 IST

बैंक से रुपए निकालकर शिक्षक ने उसे डिग्गी में रख दिए। इस दौरान मौका मिलते ही बदमाशों ने डिग्गी खोलकर उसे पार कर दिया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शिक्षक रामकृष्ण पाण्डेय निवासी गोंदकला थाना सोहागी ने पचामा स्थित बैंक से रुपए निकाले थे। एक लाख रुपए अपनी गाड़ी की डिग्गी में रखकर वे समीप ही एक दुकान में काम से चले गए थे।
इस दौरान बदमाशों ने पलक झपकते ही उनकी गाड़ी की डिग्गी खोली और उससे रुपए गायब कर दिया। कुछ देर बाद जब वे वापस लौटकर आए तो डिग्गी खुली थी और उसमें रखे रुपए गायब थे। पीड़ित काफी देर तक बदहवास हालत में भटकते रहे। बाद में उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया लेकिन बदमाशों का कोई पता नहीं चल पाया है।