Rewa News : नगर निगम की अतिक्रमण कार्यवाही से नाराज युवक ने जमकर किया हंगामा, कहा- मैं चिल्लाता रहा लेकिन मेरी बात तक नहीं सुनी

रीवा में नगर निगम की कार्यवाही से नाराज एक युवक जेसीबी की लोडर बकेट में बैठ गया। जिससे कुछ देर के लिए मुख्य मार्ग पर आवागमन प्रभावित हो गया। जिसके बाद युवक ने जमकर हंगामा किया। दरअसल विवाद की शुरुआत दुकान के बोर्ड को हटाने को लेकर हुई। युवक अपनी दुकान का बोर्ड हटाने से नाराज हो गया। जिसके बाद निगम कर्मचारियों और युवक के बीच तीखी बहस हो गई। काफी देर तक बीच सड़क हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा।
बताया गया कि इन दिनों नगर निगम अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रहा है। जहां शनिवार से शहर में सड़क को घेरकर लगाए गए बोर्ड भी हटाए जा रहे हैं। जहां बजरंग नगर के पास एक सैलून का बोर्ड जैसे ही नगर निगम ने हटाया तो विवाद की स्थिति निर्मित हो गई।
शुभम सिंह ने बताया कि मैं रोज की तरह दुकान में काम कर रहा था। अचानक नगर निगम की टीम पहुंची। मेरे दुकान में काम करने वाले एक कर्मचारी ने देखा तो कहा कि बस दो मिनट के लिए रुक जाइए। हम अपना बोर्ड हटा लेते हैं। लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी। मैं चिल्लाता रहा लेकिन जब मेरी बात नहीं सुनी तो मैं जेसीबी के बकेट में बैठ गया। जिस बोर्ड को नगर निगम की टीम उठा ले गई वो काफी महंगा है।
पूरे मामले में नगर निगम आयुक्त सौरभ संजय सोनवड़े का कहना है कि नगर निगम अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। शहर में ट्रैफिक सुव्यवस्थित बना रहे। जिसके लिए एक वैधानिक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई चल रही है। किसी को असुविधा ना हो। इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है।