Rewa में मशहूर हैं 'आंटी' के समोसे, सुबह 6 बजे से लग जाती है लाइन

 
image

रीवा. वैसे तो रीवा में खाने-पीने की कई चीजें मशहूर हैं. लेकिन रीवा के समान तिराहे में मिलने वाले आंटी के समोसे का कोई जवाब नहीं है. यह स्वाद में इतना लजीज है कि यहां समोसा प्रेमियों की लाइन सुबह 6 बजे से लगने लगती हैं. लोग इंतजार में रहते हैं कि कब आंटी के समोसे की दुकान खुले और लोग ताजे और गरमा गरम समोसे का लुफ्त उठा सके.

न्यू बस स्टैंड और आस पास के लोगों के लिए समोसे की दुकानों में पहली पसंद आंटी के समोसे की दुकान बन चुकी. यहां मिलने वाले समोसे का स्वाद आज भी बरकरार है. रीवा में बात समोसे की हो और आंटी के समोसे का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता. यहां समोसे के अलावा टमाटर की चटनी भी फेमस है.

अंकल और आंटी की जोड़ी भी है फेमस

पिछले 14 सालों से पति-पत्नी मिलकर यह दुकान चला रहे हैं. जहां अंकल समोसे बनाते हैं और आंटी समोसे को प्लेट में लगाकर देती है. इन दोनों की जोड़ी रीवा के स्वाद की दुनिया में ठीक उसी तरह मशहूर हो चुकी है जैसे समोसे के साथ चटनी की जोड़ी.

समोसे साथ मिलने वाली चटनी भी होती है बेहद ख़ास

यहां के कुछ ऐसे ग्राहक है जो सुबह उठते ही आंटी के समोसे खाने के लिए पहुंच जाते हैं. आंटी ने बताया कि हमारे यहां के समोसे की क्वालिटी अच्छी रहती हैं यही वजह है कि जो एक बार खाता है उसे दोबारा यहां आना ही पड़ता है. यहां दस रुपए में दो समोसे मिलते है. जिसमें टमाटर की चटनी और मिर्च की चटनी भी दी जाती है. लोग कहते है समोसे का स्वाद तो अच्छा रहता ही है लेकिन यहां मिलने वाली चटनी की वजह से समोसे का स्वाद और भी बढ़ जाता है.

सुबह से लेकर दोपहर 2 बजे तक यह ठेला यहां लगता है. जहां हर वक्त भीड़ ही भीड़ दिखाई देती है. शहर से दूर-दूर से लोग यहां पर समोसा खाने आते हैं. शहर के रईस लोग भी समोसे का स्वाद लेना नहीं भूलते. अपनी कार पार्क कर ठेले में मिलने वाले समोसे को बड़े ही चाव के साथ खाते हैं.

Related Topics

Latest News