Rewa News : बघेल होटल एंड रेस्टोरेंट के कर्मचारी की मौत पर बवाल, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

 
fghgh

रीवा शहर के समान थाना क्षेत्र में संचालित बघेल होटल एंड रेस्टोरेंट के एक कर्मचारी की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने मामले में हत्या की आशंका जताई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को पूछताछ के लिए अपनी हिरासत में लिया। जबकि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। हालांकि ये पुलिस की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि होटल कर्मचारी की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है।

sdff

सावित्री साकेत ने बताया कि भैयालाल साकेत निवासी ग्राम चौड़ियार थाना गुढ़ शहर के बघेल होटल एंड रेस्टोरेंट में बतौर कर्मचारी काम करता था। जिसकी अचानक मौत हो गई। मौत की सूचना पाकर हम मौके पर पहुंचे। शव को देखने के बाद हमें हत्या की आशंका है। मृतक के शरीर में निशान हैं। पूरे मामले में समान थाना प्रभारी का कहना है कि घटनाक्रम की जांच की जा रही है। परिजनों और होटल से जुड़े लोगों के बयान लिए जा रहे हैं। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Related Topics

Latest News