Rewa News : बाइकर्स बॉस ने पुलिस के आगे टेके घुटने : जानिए क्या है पूरी कहानी

 
xdgdhb

ऋतुराज द्विवेदी,रीवा। रीवा में ओवरब्रिज पर खुलेआम स्टंट कर लोगों की जान को खतरे में डालने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक 29 जुलाई को राहुल रॉक्स रीवा नाम की इंस्टा आईडी से युवक ने एक वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें युवक ओवर ब्रिज पर खतरनाक स्टंट कर रहा था। पुलिस के मुताबिक वीडियो 3 माह पुराना है। जो शनिवार रात जमकर वायरल हो गया था। वीडियो के कमेंट बॉक्स में रितिक तिवारी नाम की आईडी से एमपी पुलिस और रीवा पुलिस को टैग भी किया गया था। ओवर ब्रिज में रील बनाते हुए बाइक सवार युवक बाइक में ही लेट गया था। पोस्ट किए गए वीडियो में 'रीवा के बॉस' नाम से बाकायदा कैप्शन भी दिया गया था।

सोशल मीडिया में युवा पीढ़ी के जल्दी पॉपुलर होने और फॉलोवर्स बढ़ाने की चाह पुलिस के लिए चुनौती बनती जा रही है। वीडियो के वायरल होने के बाद इंस्टा आईडी को डिलीट कर दिया गया है। युवक ने वीडियो rahul_roxx_rewa नाम की आईडी से पोस्ट किया गया था। जिसमें उसके 2311 फॉलोवर्स थे और कुल 313 वीडियो-फोटो पोस्ट किए गए थे। इसी इंस्टा आईडी से 969 लोगों को फॉलो भी किया गया था। मामले में पुलिस ने ओवर ब्रिज पर खतरनाक स्टंट करने वाले राहुल साकेत पिता रामकरण साकेत उम्र 22 वर्ष निवासी कन्नौजा थाना गोविंदगढ़ को मोटरसाइकिल नंबर एमपी 17 ZB 3892 ब्लू ब्लैक पल्सर 125 cc के साथ पकड़ा है। पूरे मामले में पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत मामला भी पंजीबद्ध किया है।

वीडियो राहुल रॉक्स रीवा नाम की आईडी से 29 जुलाई को पोस्ट किया गया था।

वीडियो राहुल रॉक्स रीवा नाम की आईडी से 29 जुलाई को पोस्ट किया गया था।

इंस्टा आईडी से कुल 313 पोस्ट किए गए थे। जिसमें 2311 फॉलोवर्स थे।

इंस्टा आईडी से कुल 313 पोस्ट किए गए थे। जिसमें 2311 फॉलोवर्स थे।

Related Topics

Latest News