Rewa News : नशे के कारोबारियों ने भाजपा कार्यकर्ता पर किया हमला, आधा दर्जन आरोपियों ने मिलकर वारदात को दिया अंजाम

ऋतुराज द्विवेदी,रीवा। शहर में नशे का कारोबार किस कदर फैला हुआ है यह किसी से छिपा हुआ नहीं है। शहर की शायद ही कोई ऐसा कोई गली-मोहल्ला होगा जहां पर कोरेक्स एवं नशीली कफ सिरप के साथ-साथ शराब का कारोबार खुलेआम न संचालित हो रहा हो। जब भी कोई इसका विरोध करता है तो उसकी क्या हालत होती है यह बीती रात चोरहटा थाना अंतर्गत रेलवे मोड़ के पास भाजपा कार्यकर्ता के ऊपर हुए हमले के रूप में देखा जा सकता है।
बताया गया है कि भाजपा कार्यकर्ता आलोक त्रिपाठी अपने मोहल्ले में हो रहे अवैध नशे के कारोबार की जानकारी पुलिस को दी गई जिसकी जानकारी नशे के कारोबारी को कैसे लगी यह तो वही जाने किंतु नशे के कारोबारी का विरोध करना भाजपा कार्यकर्ता को भारी पड़ गया। बीती रात रेलवे मोड पर घात लगाए बैठे आधा दर्जन युवकों ने भाजपा कार्यकर्ता को घेर लिया और पहले तो लात घूसों से जमकर पिटाई की फिर किसी भारी चीज से सर पर जोरदार प्रहार कर दिया।
वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए हैं घायल भाजपा कार्यकर्ता को शहर के निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। जहां से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा कार्यकर्ता के सिर में 14 टांके लगे हैं जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस सूत्रों की माने तो आरोपियों की तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में मिली है जिनके आधार पर उनकी तलाश की जा रही है।