Rewa News : लापता युवक की इटौरा बाईपास के पास बीहर नदी में मिली लाश, बाइक और अन्य सामान किनारे पड़े मिले

 
DFDSF

रीवा में दो दिनों से लापता युवक की लाश शुक्रवार को बीहर नदी में मिली है। युवक के नदी में डूबने की आशंका के आधार पर गोताखोरों की टीम गुरुवार से सर्चिंग ऑपरेशन चला रही थी। युवक बुधवार से लापता चल रहा था। जहां घर से लापता युवक की बाइक और अन्य सामान बीहर नदी के किनारे मिले थे।

मृतक रीवा के रायपुर कर्चुलियान थाना अंतर्गत ग्राम बुढ़िया का निवासी है। जिसका नाम विपिन शुक्ला पिता देवेंद्र शुक्ला है। जो घर से अपने मौसी के घर ग्राम मनकहरी जाने के लिए निकला था। जिसके बाद वो घर वापस नहीं पहुंचा। परिजनों ने जब उसकी तलाश की तो उसका सामान इटौरा बाईपास के पास बीहर नदी के किनारे मिला। जिसके बाद संदेह के आधार पर विश्वविद्यालय पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम के साथ मिलकर गुरुवार को रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। लेकिन पहले दिन के सर्चिंग ऑपरेशन में शव बरामद नहीं किया जा सका।

विवेक पाठक ने बताया कि विपिन मेरी मौसी का लड़का है। जो बुधवार को घर से मनकहरी जाने के लिए निकला था। आखिरी बार शाम करीब साढ़े 4 बजे उसकी मां से बात हुई थी। जिसके बाद परिजनों से कोई भी संपर्क नहीं हुआ। विश्वविद्यालय थाना प्रभारी ने बताया कि लापता युवक की बाइक,मोबाइल और सामग्री बीहर नदी के किनारे मिली थी। इसलिए पुलिस कल से युवक के नदी में डूबने की आशंका के आधार पर सर्चिंग ऑपरेशन चला रही थी। गुमशुदगी की रिपोर्ट भी थाने में दर्ज कराई गई थी। युवक का शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। जिसके बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा। पूरी घटना की जांच की जा रही है।

Related Topics

Latest News