Rewa News : "बम से दहली सीमावर्ती सड़क: रीवा के बीजेपी नेताओं पर जानलेवा हमला"

 
FEDGG

रीवा/प्रयागराज। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा पर रविवार रात चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने बीजेपी नेताओं की कार पर देसी बम से हमला कर दिया। हमले में दो नेता गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह घटना रविवार रात करीब 9 बजे नारीबारी बैजनाथ (यूपी) के पास हुई, जब कार प्रयागराज की ओर जा रही थी। घटना का CCTV फुटेज सोमवार को सामने आया, जिसमें हमलावरों को फरार होते हुए देखा जा सकता है। चूंकि घटना यूपी क्षेत्र में हुई, इसलिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और मध्य प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर जांच में जुट गई है।

हमले में घायल नेता:
वेद द्विवेदी – महामंत्री, बीजेपी युवा मोर्चा
शुभम केशरवानी – पूर्व पार्षद

दोनों घायलों को तुरंत इलाज के लिए प्रयागराज ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

क्या हुआ था घटना के समय?
चाकघाट (रीवा) निवासी वेद द्विवेदी, शुभम केशरवानी, रवि केशरवानी और राजमन केशरवानी शादी समारोह में शामिल होने प्रयागराज जा रहे थे। जब उनकी क्रेटा कार नारीबारी बैजनाथ लकड़ी टाल के पास ड्राइवर पिन्टू केशरवानी को लेने के लिए रुकी, तभी पीछे से आए नकाबपोश बदमाशों ने बम से हमला कर दिया।

जांच में जुटी पुलिस
ACपी कुंजलता के अनुसार, हमले का मकसद अभी स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि हमलावर कार ड्राइवर को टारगेट कर रहे थे। यूपी और एमपी पुलिस की संयुक्त टीम इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

परिजनों की मांग:
घटना के बाद घायल नेताओं के परिजन चाकघाट थाने पहुंचे और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग के साथ सुरक्षा की गुहार लगाई। उन्होंने आशंका जताई कि हमला पूर्व नियोजित साजिश हो सकता है।

Related Topics

Latest News