Rewa News : मंदिर में कथा सुनने को लेकर शुरू हुई दलाली प्रथा, आपस में भिड़े दो पुजारी का वीडियो जमकर हो रहा वायरल

 
DGDFG

रीवा में जजमान को कथा सुनाने की होड़ के बीच दो पंडितों में जमकर लात-घूसे चल गए। पंडितों में हुए विवाद का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। पूरा घटनाक्रम चिरहुला हनुमान मंदिर के पार्किंग स्थल का है। जहां वीडियो में 2 पंडित विवाद आपस में जमकर विवाद करते नजर आ रहे हैं। पूरा घटनाक्रम मंगलवार का बताया गया है। बताया गया कि मंगलवार और शनिवार को मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ उमड़ती है। जहां श्रद्धालु मंदिर प्रांगण में कई तरह के अनुष्ठान,कथा,पूजन का आयोजन करते हैं।

जानकारी के मुताबिक चिरहुला हनुमान मंदिर के पार्किंग स्थल में दो पंडित टहल रहे थे। इसी दौरान कुछ श्रद्धालु मंदिर के पार्किंग स्थल पर पहुंचे। श्रद्धालुओं ने एक पंडित से कथा सुनने की इच्छा जाहिर की। पंडित और जजमान दोनों के बीच आपसी सहमति बन ही रही थी। इतने में दूसरे पंडित ने भी मौके पर पहुंचकर श्रद्धालु से बातचीत कर कथा सुनाने का प्रस्ताव रख दिया। कुछ कम दाम में कथा सुनने की बात फिक्स कर ली। इतना देख पहले पंडित ने गुस्से में आकर दूसरे पंडित पर हमला कर दिया। देखते ही देखते पार्किंग स्थल पर ही दोनों पंडित के बीच जमकर विवाद हो गया। किसी ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जो अब सुखियों का विषय बना हुआ है।

Related Topics

Latest News