Rewa News : गुढ़ में नशीली सिरप एवं टैबलेट का जखीरा हुआ बरामद

 
dfgg

जबलपुर एसटीएफ ने छापा मार कर पिता पुत्र को किया गिरफ्तार

ऋतुराज द्विवेदी,रीवा। विंध्य सहित रीवा जिले में पिछले कई दशकों से नशीली कफ सिरप एवं गोलियां एवं कैप्सूल का इस्तेमाल नशे के रूप में युवा वर्ग द्वारा किया जा रहा है। जिसकी वजह से पूरे विंध्य सहित जिले भर में नशीली कफ सिरप एवं गोलियों और कैप्सूल का अवैध रूप से कारोबार करने वालों की बाढ़ सी आ चुकी है। हालांकि समय-समय पर पुलिस द्वारा इस अवैध कारोबार में लिप्त लोगों की धरपकड़ कर भारी मात्रा में कैप्सूल एवं नशीली कफ सिरप एवं गोलियां बरामद भी की जाती रही है।

किंतु दूसरी ओर इस अवैध कारोबार को पुलिस के संरक्षण होने के भी आरोप समय-समय पर लगाते रहें हैं। जिसका ताजा उदाहरण रीवा जिला मुख्यालय से महज 30 किलोमीटर दूरी स्थित गूढ़ तहसील में बीती रात उस समय देखने को मिला जब जबलपुर एसटीएफ का एक दल गूढ़ नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 10 सब्जी मंडी में अचानक पहुंचा और गजेंद्र पांडे के घर में दबिश दी।

efdf

इस दौरान छापे की कार्यवाही में भारी मात्रा में सब्जियों के कैरेट में रखे हुए नशीली कफ सिरप एवं गोलियों के साथ-साथ भारी संख्या में नशीली कैप्सूल भी बरामद हुई। स्थानी लोगों की माने तो वार्ड क्रमांक 10 निवासी गजेंद्र पांडे द्वारा लंबे समय से इस कारोबार को अंजाम दिया जा रहा था जिसके शिकायत कई बार स्थानी लोगों द्वारा गूढ़ थाने में शिकायत की गई किंतु थाने में पदस्थ पुलिस अधिकारियों द्वारा इस मामले को कभी गंभीरता से नहीं लिया गया जिसकी वजह से आरोपियों द्वारा बेखौफ होकर लंबे समय से इस अवैध कारोबार को संचालित किया जा रहा था।

ऐसी थी सूचना
एसटीएफ को ऐसी जानकारी मिली थी कि रीवा जिले के गुढ़ क्षेत्र में रहने वाले कुछ लोगों द्वारा बनारस सहित अन्य क्षेत्रों से भारी मात्रा में अवैध नशीली कफ सिरप व टेबलेट आदि लाकर रीवा जिले में नशे का कारोबार किया जा रहा है। इसी सूचना पर टीम ने यहां दबिश दी और बड़ी खेप पकड़ने में सफलता अर्जित की।

क्या-क्या बरामद
एसटीएफ जबलपुर इकाई के निरीक्षक गनेश सिंह ठाकुर के नेतृत्व में गठित टीम ने गुढ़ में संदेहियों के यहां दबिश देकर जब तलाशी ली तो आंगन के एक कोने पर बने निर्माणाधीन कमरे में दीवार से सटाकर रखी हुई ईटों के ढेर के पीछे छिपाकर रखी हुई 570 शीशी कफ सिरप, 6600 टेबलेट एवं 1920 कैप्सूल बरामद की। गौरतलब है कि इन दवाओं का उपयोग नशे के लिए भी किया जा रहा है।

टीम में ये रहे शामिल
इस कार्रवाई में एसटीएफ निरीक्षक गनेश सिंह ठाकुर, एसआई पंकज बिष्ट, एसआई मुनेंद्र कौशिक, एएसआई शैलेंद्र सोनी, प्रधान आरक्षक संपूर्णानंद, निर्मल सिंह, विनय कोरी, विजय तिवारी, आरक्षक आनंद पांडेय, राजन पांडेय, मनीष तिवारी, नीलेश दुबे, गोविंद सूर्यवंशी, रूपेश राय, नारायण प्रसाद लोधी शामिल रहे।

Related Topics

Latest News