Rewa News : रीवा में कांग्रेस जिलाध्यक्ष इंजीनियर राजेंद्र शर्मा के यहां सीजीएसटी की रेड, जबलपुर सीजीएसटी की 8 सदस्यीय टीम ने की छापेमार कार्रवाई : बड़ी टैक्स चोरी की आशंका

रीवा में कांग्रेस जिलाध्यक्ष इंजीनियर राजेंद्र शर्मा के यहां सीजीएसटी की रेड पड़ी है। जहां जबलपुर सीजीएसटी की 8 सदस्यीय टीम के द्वारा शिल्पी प्लाजा स्थित शिल्पी इंफ्रा प्रोजेक्ट के दफ्तर पर छापेमार कार्रवाई की गई है। टीम जबलपुर से तीन गाड़ियों में सवार होकर रीवा पहुंची। जहां बंद कमरे में पूछताछ की गई। पूरे मामले में बड़ी टैक्स चोरी की आशंका जताई गई है।
जीएसटी चोरी से जुड़ा हुआ है मामला
टीम ने गुरुवार रात 9 बजे मौके पर पहुंचकर छापा मारा। जहां पूछताछ और दस्तावेजों के संकलन का काम लगातार जारी है। हालांकि पूरी कार्रवाई के संबंध में टीम के द्वारा अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। बताया गया कि पूरा मामला जीएसटी चोरी से जुड़ा हुआ है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है। रात भर टीम के द्वारा यह कार्रवाई जारी रही।
कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी रह चुके हैं
58 वर्षीय इंजीनियर राजेंद्र शर्मा शिल्पी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर हैं। जो रीवा से दो बार रीवा विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी रह चुके हैं। इसके अलावा वे महापौर के प्रत्याशी भी रह चुके हैं। जो पेशे से एक बिल्डर भी हैं और साथ ही कांट्रेक्टर हैं। रीवा में जिनकी कई बिल्डिंग और 4 कॉलोनी हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में राजेंद्र शर्मा डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला से चुनाव हार गए थे।