Rewa News : "बच्चे का फॉर्म रिजेक्ट हुआ तो भड़का SAF जवान, दुकानदार को जड़ा थप्पड़; बोला- 'मेरे लिए कलेक्टर कॉल करते हैं'"

रीवा शहर के कॉलेज चौराहे के पास स्थित एक्सपर्ट ऑनलाइन नामक दुकान में मारपीट की एक घटना सामने आई है। दुकान संचालक अभिषेक नामदेव के साथ एक युवक ने पहले गाली-गलौज की और फिर दुकान में घुसकर हाथापाई की। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। आरोपी युवक की पहचान विवेक सिंह उर्फ अनुज सिंह के रूप में हुई है, जो खुद को SAF (विशेष सशस्त्र बल) का जवान बताता है। वीडियो में वह खुद को "ईमानदार पुलिसकर्मी" बताते हुए धमकी देता है—"मेरे लिए कलेक्टर कॉल करते हैं, तू मेरा स्टैंडर्ड समझ ले।"
ऑनलाइन फॉर्म को लेकर विवाद
जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक ने केंद्रीय विद्यालय में अपने बच्चे के प्रवेश के लिए अभिषेक की दुकान से ऑनलाइन फॉर्म भरवाया था। फॉर्म रिजेक्ट होने पर युवक ने अभिषेक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पहले फोन पर अपशब्द कहे, फिर दुकान में आकर मारपीट की।
पीड़ित अभिषेक का कहना है कि यह सिलसिला 28 मार्च से शुरू हुआ। आरोपी 3 और 5 अप्रैल को भी दुकान आया और मारपीट करता रहा।
पीड़ित ने SP ऑफिस में की शिकायत
अभिषेक ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्होंने मामले की पूरी जानकारी अधिकारियों को दी है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आरोपी युवक वास्तव में पुलिस विभाग से जुड़ा है या नहीं।
थाना प्रभारी का बयान
अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि एक सीसीटीवी फुटेज उनके संज्ञान में आया है और मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।