Rewa News : कांग्रेसियों को अब बजरंगबली से उम्मीद,अस्पताल की बदहाल व्यवस्था सुधारने सौंपा ज्ञापन

रीवा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली और संजय गांधी अस्पताल में हुई मारपीट की घटना के विरोध में मंगलवार को अनोखा प्रदर्शन किया। अस्पताल प्रशासन को ज्ञापन सौंपने के बजाय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अस्पताल परिसर में स्थित हनुमान मंदिर में भगवान बजरंगबली के नाम पर ज्ञापन सौंपा।
कार्यकर्ता विवेकानंद पार्क से नारेबाजी करते हुए संजय गांधी अस्पताल पहुंचे और मंदिर में मौन व्रत रखा। कांग्रेस ने ज्ञापन में अस्पताल में अमानक दवाइयों के वितरण, मरीजों से अवैध वसूली, निजी पैथोलॉजी सेंटरों से साठगांठ और परिजनों के साथ हो रही मारपीट की शिकायत की।
तीन दिन पहले अस्पताल में वृद्धा मरीज फूलमती शुक्ला के बेटे और बेटी को एक्स-रे रिपोर्ट जल्दी मांगने पर पीटे जाने की घटना के बाद कांग्रेस ने यह कदम उठाया।
ज्ञापन जो बजरंगबली के नाम सौंपा।
बोले- अधिकारियों को ज्ञापन देकर थक चुके वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुंवर सिंह और विनोद शर्मा ने कहा कि वे अधिकारियों को ज्ञापन देकर थक चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही। इसलिए अब उन्होंने बजरंगबली से न्याय की गुहार लगाई है।
उन्होंने कहा कि रीवा की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। यहां कभी मरीज के साथ मारपीट की जाती है तो कभी उनके परिजनों से। बेहतर इलाज तो मिलता नहीं उल्टा मारपीट ही मिलती है। स्वास्थ्य के नाम पर आने वाले लाखों करोड़ों रुपए का लाभ जनता को नहीं मिल पा रहा है। उल्टा अस्पताल के डॉक्टर ही कह रहे हैं कि अमानक दवाइयों की सप्लाई हो रही है। मरीज कैसे स्वस्थ्य होगा? प्रसूता महिलाओं को ऐसा इंजेक्शन लगा दिया जाता है कि कई दिन तक होश नहीं आता।