Rewa News : कफ सिरप के कारोबारियों में मचा हड़कंप, 22 लाख रुपए की कोडिन युक्त ऑनरेक्स कफ सिरप की 600 पेटी जब्त

 
zxvcv

रीवा पुलिस ने अवैध कफ सिरप को लेकर बड़ी कार्रवाई की है, इस दौरान एक करोड़ 22 लाख रुपए की प्रतिबंध कोडिन युक्त ऑनरेक्स  कफ सिरप की 600 पेटी जब्त की गईं,  जिसके अंदर 72,000 सीसी थी. आईजी रीवा ने पुलिस कंट्रोल रूम में ये बड़ा खुलासा किया है. रीवा पुलिस ने इसके पहले 1 अगस्त को पिछले दो महीने में एक करोड़ 70 लाख रुपये की कार्रवाई नशे के खिलाफ की थी, यह जानकारी भी आईजी रीवा महेंद्र सिंह ने दी थी.

dfb

इस मामले में मिल रही लगातार सफलता
रीवा पुलिस इन दिनों नशीली कफ सिरप के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है. नशीली कफ सिरप रीवा में ही बिक रही थी. जिसके चलते डिप्टी सीएम सहित पूरा प्रशासनिक अमला, पुलिस प्रशासन इसके खत्मे की मुहिम में जुट गया. जिसके चलते पुलिस को मिल रही लगातार सफलता. रविवार को मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी कार्रवाई नशीली कफ सिरप को लेकर रीवा पुलिस ने कर डाली.

sdff

सागर के निकले तस्कर
आईजी रीवा ने बताया उनके पिछले 5 महीने के खाते में 5 करोड़ रुपये से ज्यादा का टर्नओवर केवल रीवा से ही दिखाई पड़ रहा है. पहले नगद पैसा लेते थे, उसके बाद अवैध नशीली कफ सिरप सप्लाई करते थे.
रीवा पुलिस ने 1 अगस्त को खुलासा किया था, उसने कुछ बड़े तस्कर पकड़े हैं, जिसमें एक नाम निकलकर सामने आया था, सागर के अरविंद जैन पिता हजारीलाल और अरविंद जैन के बेटे सिटीजन उर्फ सित्तू जैन का. बाप-बेटे दोनों मिलकर लंबे समय से यह कारोबार कर रहे थे. यह दोनों चंद्रशेखर वार्ड 26 विजय टॉकीज थाना मोती नगर सागर के रहने वाले हैं. इनकी यहां पर टाटा फार्मा नाम से मेडिकल एजेंसी है. इसी के माध्यम से यह लोग अवैध नशीली कफ सिरप का कारोबार करते थे.

कैसे जुड़े तार
अवैध नशीली कफ सिरप ऑनरेक्स के छोटे-मोटे सप्लायर पर इस बार पुलिस ने हाथ नहीं डाला. पुलिस की नजर जड़ पर थी, पुलिस ने मुखबिर का जाल फैलाया, उनकी नजर में अमन मंसूरी नाम का एक शख्स आया. उसको पकड़ा गया, अमन टाटा फार्मा के नाम से नगद पैसे डालता था. उसके बाद सागर से ऑनरेक्स सप्लाई की जाती थी. पिछले 5 महीने में 5 करोड़ से ज्यादा का कारोबार टाटा फार्मा में दिखाई पड़ रहा है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है, रीवा में कितने बड़े पैमाने पर अवैध नशीली कफ सिरप आ रही थी.

इन धाराओं पर हुआ मामला दर्ज
रीवा की चोरहट थाना पुलिस ने अपराध क्रमांक 273/2024 के तहत मामला पंजीकृत किया, इस मामले को सीधे आईजी महेंद्र सिंह, डीआईजी साकेत पांडे की निगरानी में पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह हैंडल कर रहे थे. जिन्होंने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए आज मध्य प्रदेश के लिए एक इतिहास रच दिया, 600 पेटी नशीली कफ सिरप ऑनरेक्स जिसके अंदर 72,000 सीसी मौजूद है. कीमत लगभग 1 करोड़ 22 लाख  रुपए की, बरामद करने में सफलता पाई. पुलिस ने धारा 8, 21, 22, 25 25 (ए) 29 एनडीपीएस एक्ट 5/13 मध्य प्रदेश ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत कार्रवाई की.

कार्रवाई में यह रहे शामिल
आईजी रीवा महेंद्र सिंह, डीआईजी रीवा साकेत पांडे की बनाई टीम की कमान संभाली एसपी रीवा विवेक सिंह ने उनकी टीम में एडिशनल एसपी अनिल सोनकर, एसडीओपी उदित मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक मैहर राजीव पाठक, नगर पुलिस अधीक्षक रीवा रितु उपाध्याय के नेतृत्व में चोरहटा थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की.

Related Topics

Latest News