Rewa News : समदड़िया गोल्ड में फिल्म देखने आए दंपति के साथ अभद्रता, थिएटर प्रबंधन एवं कैंटीन संचालक द्वारा दी गई धमकी

 
sfgfdg

ऋतुराज द्विवेदी,रीवा। वैसे तो शहर की पुलिस छोटे-मोटे मामले के आरोपियों को पकड़कर खुद ही अपनी पीठ थप थपाती है किंतु जब रसूखदारों की बारी आती है तो पुलिस की बोलती बंद हो जाती है। कुछ इसी तरह का एक मामला आज सिरमौर चौराहे में स्थित समदड़िया गोल्ड थिएटर में हुआ जहां रविवार होने की वजह से एक दंपति फिल्म देखने पहुंचे। इंटरवल के दौरान उन्होंने थिएटर में ही संचालित कैंटीन से खाने के लिए समोसे लिए और हाल में जाकर फिल्म देखते हुए समोसे का लुफ्त उठा रहे थे किंतु समोसे से बदबू आने की वजह से दोनों पति-पत्नी का मूड अपसेट हो गया और फिल्म अधूरी छोड़कर हाल से निकलकर जब रोशनी में पहुंचे और समोसे को गौर से देखा तो उसमें उनको कीड़े नजर आए जिसकी शिकायत उन्होंने थिएटर में संचालित कैंटीन संचालक से की जिसपर कैंटीन संचालक भड़क गया और पति-पत्नी से अभद्रता करने लगा।

मामला बढ़ा तो थिएटर का प्रबंधन भी मौके पर पहुंच गया और उसने भी कैंटीन संचालक के सुर में सुर मिलाते हुए पति-पत्नी से अभद्रता की एवं कई घंटे तक उन्हें जबरन थिएटर में एक तरह से बंधक बनाकर रखा जिसके उपरांत उक्त दंपति मामले की शिकायत दर्ज कराने अमाहिया थाने पहुंचे किंतु वहां भी उनकी फरियाद सुनने को कोई तैयार नहीं था। इस संबंध में पीड़िता दीया शर्मा द्वारा बताया गया कि उनके पति महेश शर्मा जिला न्यायालय में अधिवक्ता है और संडे होने की वजह से आज दोनों लोग फिल्म देखने गए तो जहां इंटरवल के दौरान समोसा लिया जहां समोसा खराब होने पर कैंटीन संचालक से शिकायत की तो पूरा थिएटर प्रबंधन एवं कैंटीन संचालक द्वारा उन दोनों पति-पत्नी के साथ अभद्रता की गई एवं देख लेने की धमकी दी गई।

Related Topics

Latest News