Rewa News : आज उप मुख्यमंत्री नवनिर्मित अटल पार्क का करेंगे लोकार्पण,कैलाश खेर के गानों से झूमेगा पूरा विंध्य

उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल सिविल लाइन रीवा में 3 अक्टूबर को नवनिर्मित अटल पार्क का लोकार्पण करेंगे। इसका निर्माण मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड द्वारा पुनर्घनत्वीकरण के तहत कराया गया है। समारोह की अध्यक्षता सांसद श्री जनार्दन मिश्र करेंगे। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक गुढ़ श्री नागेन्द्र सिंह, विधायक सिरमौर श्री दिव्यराज सिंह, विधायक मनगवां श्री नरेन्द्र प्रजापति तथा विधायक त्योंथर श्री सिद्धार्थ तिवारी शामिल होंगे।
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में रीवा संभाग के कमिश्नर श्री बीएस जामोद, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल तथा पार्षद वार्ड क्रमांक 7 श्रीमती अर्चना शिवदत्त पाण्डेय भी शामिल होंगी। समारोह शाम 6 बजे आरंभ होगा। लोकार्पण समारोह में सुप्रसिद्ध गायक श्री कैलाश खेर एवं उनके साथी कलाकार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन कॉलोनी में कई पुराने जर्जर भवनों को गिराकर शहर वासियों के लिए एक व्यवस्थित पार्क का निर्माण कराया गया है। 3 अक्टूबर को जिसका उद्घाटन डिप्टी सीएम की मौजूदगी में होने जा रहा है। जहां देश के मशहूर गायक कैलाश खेर अपने गीतों की प्रस्तुतियों से समा बांधेंगे।
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने बताया कि शहर में विकास कार्य तेज गति से हो रहे हैं। सड़कों के साथ ही नए भवन बने। लेकिन ईको पार्क के बाद अब शहर में एक और व्यवस्थित पार्क की जरूरत थी। जहां लोग दिन भर की भागदौड़ के बाद सुबह-शाम सुकून के कुछ पल बिता सके। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए पार्क का निर्माण कराया गया है। जो अब बनकर तैयार हो चुका है। जिसका भव्य लोकार्पण अब होने वाला है। जिसमें कैलाश खेर को लाइव सुनने के लिए सैकड़ों लोग पहुंचेंगे।