Rewa News : मारपीट में घायल चिकित्सक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत

 
DCGG

नशा मुक्ति केंद्र के संचालक सहित पत्नी फरार, मामले में पांच लोगों को बनाया गया आरोपी

रीवा। सोमवार की देर रात रीवा शहर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत पद्मधर कॉलोनी में संचालित न्यू संकल्प नशा मुक्ति केंद्र में पदस्थ एक चिकित्सक को कई लोगों ने मिलकर पीट-पीट कर घायल कर दिया जिसे उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां देर रात उपचार के दौरान चिकित्सक की मौत हो गई। इस घटना के बाद अस्पताल में हंगामा की स्थिति निर्मित हुई मृतक चिकित्सक के परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र के संचालक नितेश तिवारी एवं उनके रिश्तेदारों पर हत्या करो लगाते हुए जमकर हंगामा किया घटना की जानकारी मिलते ही हरकत में आई पुलिस द्वारा आनन फन्नान  में नशा मुक्ति केंद्र के संचालक से उसके अन्य साथियों को इस मामले में आरोपी बनाया गया।

घटना के संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कृष्णा नगर निवासी रूद्र सेन गुप्ता नशा मुक्ति केंद्र में डॉक्टर थे। बताया गया कि आरोपियों के द्वारा चिकित्सक के ऊपर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए मारपीट की गई थी। छेड़खानी का मामला सिविल लाइन थाने पहुंचा। लेकिन रूद्र सेन गुप्ता को काफी चोट लगी थी। इसके बाद दोनों पक्षों ने आपस में समझौता किया। गंभीर हालत में पुलिस ने द्वारा रूद्र सेन को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पूरे मामले में पुलिस संदेहियो को पकड़कर पूछताछ कर रही है। हालांकि घटना के बाद से ही संचालक नीलेश तिवारी और उसकी पत्नी फरार हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस देर रात नशा मुक्ति केंद्र भी पहुंची थी। जहां घटनास्थल को सुरक्षित करते हुए एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य इकट्ठे किए गए हैं।

Related Topics

Latest News