Rewa News : शहर के वार्ड क्रमांक 5 के पार्षदी का चुनाव हुआ दिलचस्प

 
gfdgfg

भाजपा की राह का रोड़ा बन सकते हैं निर्दलीय प्रत्याशी अरुण तिवारी मुन्नू

ऋतुराज द्विवेदी,रीवा। शहर के वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद संजय सिंह संजू का निधन होने के बाद वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद के लिए उप चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद खासकर भारतीय जनता पार्टी में टिकट को लेकर जो घमासान शुरू हुआ। नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन व नामांकन पत्र वापस लेने की तारीख तक जारी रहा। भारतीय  जनता पार्टी में वार्ड क्रमांक 5 से अपने प्रत्याशी के रूप में राजीव शर्मा को चुना।

जिसके बाद से ही भारतीय जनता पार्टी में अंतर कलह खुलकर सामने आ गई। इस अंतर कलह को दबाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अजय सिंह सक्रिय हुए और वार्ड क्रमांक 5 से टिकट के प्रबल दावेदार अरुण तिवारी उर्फ मुन्नू को मनाने का भरषक प्रयास किया यहां तक की प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा से बात करके उन्होंने आनन फानन  में अरुण तिवारी मुन्नू को रीवा जिले का उपाध्यक्ष तक बनवा दिया इसके बाद भी भारतीय जनता पार्टी में अंतर कलह जारी रही।

अपनी नियुक्ति के ठीक दूसरे दिन ही भाजपा नेता अरुण तिवारी उर्फ मुन्नू ने भारतीय जनता पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में वार्ड क्रमांक 5 के चुनावी मैदान में कूद पड़े। उनका यह दावा है कि वार्ड की जनता के कहने पर ही उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला किया है। नामांकन वापसी के अंतिम दिन जब चुनाव चिन्ह वितरण में अरुण तिवारी उर्फ मुन्नू को केक चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया तो उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।

वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के समर्थकों में थोड़ी बहुत मायूसी नजर आई। सबसे ज्यादा प्रसन्नता कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थकों को हुई। भाजपा में हुई बगावत के बाद कांग्रेस प्रत्याशी अपनी जीत तय मानकर चल रहे हैं। विगत दिवस जिला कांग्रेस पार्टी की एक बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें शामिल सभी वर्तमान पार्षदों को यह संदेश भी दिया गया कि पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं पार्षद वार्ड क्रमांक 5 में सक्रिय हो जाएं और घर-घर जाकर कांग्रेस प्रत्याशी को विजय बनाने की अपील करें।

वहीं दूसरी ओर निर्दलीय प्रत्याशी अरुण तिवारी उर्फ मुन्नू के समर्थकों का यह मानना है कि वह पूर्व में भी इसी वार्ड से पार्षद रह चुके हैं और मोहल्ले के एक-एक घर एवं व्यक्ति से उनकी व्यक्तिगत जान पहचान है और वे हर समय मोहल्ले के लोगों के लिए प्रशासन से हर प्रकार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहते हैं। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चाहे जितना जोर लगा ले किंतु अरुण तिवारी को हरा पाना उनके लिए इतना आसान नहीं होगा।

Related Topics

Latest News