Rewa News : सोशल मीडिया में गुंडा बनने मोहनिया टनल में मारपीट का बनाया फर्जी वीडियो, पुलिस ने गिरफ्तार कर कान पकड़वाकर सड़क पर जुलूस निकाला

 
cgfg

रीवा पुलिस ने मोहनिया टनल में मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में दहशत फैलाने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश ने मोहनिया टनल पर मारपीट का वीडियो अपने ग्रुप के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए बनाया था। जहां गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से अवैध हथियार भी जब्त किया गया है। पुलिस ने बदमाश का कान पकड़वाकर जुलूस भी निकाला।

थाना प्रभारी शैल यादव ने बताया कि आरोपी अमन मिश्रा (24) गुलाब नगर का रहने वाला है। उसके पास से लोहे का धारदार बका भी जब्त किया है और आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

पुलिस को बुधवार दोपहर करीब 3 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि खामडीह नहर के पास अमन एक धारदार बका लेकर रोड पर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है। पुलिस ने वहीं से आरोपी को हिरासत में लिया। आरोपी के खिलाफ थाना गुढ़ में अप.क्र.35/25 धारा 25बी आर्म्स एक्ट का मुकदमा कायम किया गया है। जहां आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है। बदमाश के खिलाफ रीवा के विभिन्न थानों में कुल 25 आपराधिक प्रकरण पहले से दर्ज हैं।

Related Topics

Latest News